×

सीतारमण के साथ केजरीवाल की बैठक, ज़रूरी मुद्दों पर हुई बात

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक के दौरान केजरीवाल ने केंद्रीय करों में दिल्ली के हिस्से का मुद्दा उठाया और वित्त मंत्री से भी इस मुद्दे को उठाने की मांग की।

Roshni Khan
Published on: 28 Jun 2019 10:24 AM IST
सीतारमण के साथ केजरीवाल की बैठक, ज़रूरी मुद्दों पर हुई बात
X

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी के तीव्र विकास के लिये अपनी सरकार से केंद्र को पूर्ण सहयोग मिलने का आश्वासन दिया।

ये भी देंखे:उपराष्ट्रपति बोले-भारतीय दर्शन का मूल सिद्धांत है मानव समानता

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक के दौरान केजरीवाल ने केंद्रीय करों में दिल्ली के हिस्से का मुद्दा उठाया और वित्त मंत्री से भी इस मुद्दे को उठाने की मांग की।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैंने वित्त मंत्री को आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार केंद्रीय वित्त मंत्रालय के साथ काम करने के लिये पूर्ण सहयोग करेगी। हमारा लक्ष्य राष्ट्रीय राजधानी का तीव्र विकास करना है और इसे हासिल करने के लिये मिलकर काम करना अहम हो जाता है।’’

ये भी देंखे:झारखंड के विकास में सहयोग और साझेदारी करना चाहता है चीन

एक हफ्ते में यह दूसरी बार है जब केजरीवाल ने दिल्ली से संबंधित मुद्दों पर केंद्र को अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story