×

पीएम मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल नहीं हुए ये मुख्यमंत्री, बताई ये वजह

इस संबंध में केरल मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से सफाई पेश की गई है। बयान में कहा गया कि हमें कहा गया था कि पिछली दो बैठकें काफी अहम हैं, क्योंकि कोरोना को रोकने के लिए विचार करना है।

SK Gautam
Published on: 27 April 2020 7:31 AM GMT
पीएम मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल नहीं हुए ये मुख्यमंत्री, बताई ये वजह
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में लॉकडाउन पर आगे की रणनीति को लेकर चर्चा होनी है। लेकिन इस महाबैठक में केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन शामिल नहीं हुए हैं। बता दें कि उनकी ओर से राज्य के चीफ सेक्रेटरी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से सफाई पेश की गई

इस संबंध में केरल मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से सफाई पेश की गई है। बयान में कहा गया कि हमें कहा गया था कि पिछली दो बैठकें काफी अहम हैं, क्योंकि कोरोना को रोकने के लिए विचार करना है। लेकिन इस बार हमें कहा गया कि नॉर्थ ईस्ट और अन्य राज्यों पर फोकस रहना है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि इसलिए केरल के मुख्यमंत्री का बैठक में हिस्सा लेना अनिवार्य नहीं था। इसलिए केरल के चीफ सेक्रेटरी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। आपको बता दें कि केरल में बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई है।

ये भी देखें: UPSC CS Exam 2020: केंद्रीय मंत्री ने बताया, कब होगी प्रारंभिक परीक्षा

केरल में अबतक 458 कोरोना संक्रमित, 4 लोगों की मौत हो चुकी है

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, केरल में सोमवार तक 458 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। जबकि यहां राज्य में अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है कि राज्य में अबतक 300 से अधिक लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

लॉकडाउन के मुददे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे चर्चा

आपको बता दें कि सोमवार को कोराना वायरस महामारी और लॉकडाउन के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में 3 मई के बाद की रणनीति पर चर्चा होगी, साथ ही मौजूदा हालात को परखा जाएगा। देश में 24 मार्च के बाद से ही लॉकडाउन लागू है, जिसकी अवधि 3 मई को खत्म होगी।

ये भी देखें: लॉकडाउन हटाना होगा खतरनाक, अमेरिका में दोबारा लौट सकता है कोरोना: बिल गेट्स

SK Gautam

SK Gautam

Next Story