×

मेनका गांधी की वेबसाइट हैक, हथिनी की मौत पर लिखी ये बात

बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने पीपुल्स फॉर एनिमल्स (पीएफए) नाम का एक पशु अधिकार एनजीओ स्थापित कर रखा है, जिसकी आधिकारिक वेबसाइट को आज हैक कर लिया गया। ये हैकिंग उनकी हाल में एक हथिनी की मौत को लेकर दिए गए बयान के जवाब में की गयी।

Shivani Awasthi
Published on: 5 Jun 2020 3:52 PM GMT
मेनका गांधी की वेबसाइट हैक, हथिनी की मौत पर लिखी ये बात
X

तिरुवनन्तपुरमः केरला में एक गर्भवती मादा हाथी की मौत के मामले में बयान देकर चर्चा में आई भाजपा नेता मेनका गांधी की वेबसाइट को हैक कर लिया गया है। मेनका गांधी की वेवसाइट पीपुल्स फॉर एनिमल्स (People for Animals) को केरल साइबर वारियर्स (Kerala Cyber Warriors) नाम के एक ग्रुप ने हैक कर लिया और उसपर आपत्तिजनक टिप्पणी की।

मेनका गांधी की पीपुल्स फॉर एनिमल्स (PFA) वेबसाइट हैक

बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने पीपुल्स फॉर एनिमल्स (पीएफए) नाम का एक पशु अधिकार एनजीओ स्थापित कर रखा है, जिसकी आधिकारिक वेबसाइट को आज हैक कर लिया गया। ये हैकिंग उनकी हाल में एक हथिनी की मौत को लेकर दिए गए बयान के जवाब में की गयी।

केरल साइबर वारियर्स ने वेबसाइट हैक कर मेनका के लिए लिखा संदेश

वेबसाइट के पेज पर हैकर्स ने मेनका गांधी के लिए एक सन्देश पोस्ट किया। जिसमें लिखा गया, 'मेनका गांधी ने गर्भवती हथिनी की दर्दनाक मौत को गंदी राजनीति में खींचा है।'

ये भी पढ़ेंः चुनाव से पहले ही महागठबंधन में घमासान, सीट शेयरिंग पर इन दो दलों में तकरार

हैकर्स ने आगे लिखा, 'आपका एजेंडा स्पष्ट है, जानवरों के लिए प्यार मुसलमानों के लिए नफरत से जुड़ा हुआ है। कोई व्यक्ति खासतौर पर भूतपूर्व मंत्री और एक लोकसभा सदस्य का गलत जानकारी फैलाना राष्ट्र के लिए वास्तविक खतरा है और ये स्वीकार्य नहीं है। मल्लपुरम में हिंदू और मुस्लिम के बीच का रिश्ता मजबूत है।'

गर्भवती हथनी की मौत पर बोली मेनका

दरअसल, मेनका ने गर्भवती हथिनी की मौत के बाद कहा था कि केरल में ऐसी घटनाएं आम हैं। वहां हर तीसरे दिन एक हाथी को मारा जाता है। उन्होंने कहा कि यह जिला जानवरों ही नहीं बल्कि इंसानों पर भी बर्बरता की घटनाओं के लिए कुख्यात है।

जानिए क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि मल्लपुरम से इंसानियत को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई थी। यहां एक गर्भवती हथिनी खाने की तलाश में जंगल के पास वाले गांव पहुंच गई, लेकिन वहां शरारती तत्वों ने अनन्नास में पटाखे भरकर हथिनी को खिला दिया, जिससे उसका मुंह और जबड़ा बुरी तरह से जख्मी हो गए।

यह भी पढ़ें…अप्पू हाथी ने माँगा इंसाफ, केरल की हथनी को लेकर हुआ दुखी

वन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, विस्फोटक से उसके दांत भी टूट गए थे। इसके बाद भी हथिनी ने गांव में किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और वो वेलियार नदी पहुंच गई, जहां तीन दिन तक पानी में मुंह डाले खड़ी रही। बाद में उसकी और गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story