×

हादसे से हिली BJP: खुशबू सुंदर की हालत हुई खराब, कार हो गई क्षतिग्रस्त

भाजपा में बीते महीने ही शामिल हुई खुशबू सुंदर आज हादसे का शिकार हो गई। तमिलनाडू के मेलमरवथुर के पास इनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। राहत की बात ये है कि एक्टर से नेता बनी खुशबू सुंदर बाल-बाल बच गई है।

Newstrack
Published on: 18 Nov 2020 2:22 PM IST
हादसे से हिली BJP: खुशबू सुंदर की हालत हुई खराब, कार हो गई क्षतिग्रस्त
X
भाजपा में बीते महीने ही शामिल हुई खुशबू सुंदर आज हादसे का शिकार हो गई। तमिलनाडू के मेलमरवथुर के पास इनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। राहत की बात ये है कि एक्टर से नेता बनी खुशबू सुंदर बाल-बाल बच गई है।

चेन्नई: भारतीय जनता पार्टी में बीते महीने ही शामिल हुई खुशबू सुंदर आज हादसे का शिकार हो गई। तमिलनाडू के मेलमरवथुर के पास इनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। राहत की बात ये है कि एक्टर से नेता बनी खुशबू सुंदर बाल-बाल बच गई है। ऐसे में हादसे के बाद उन्होंने अपनी क्षतिग्रस्त कार की तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही ट्वीटर पर जानकारी देते हुए लिखा है कि "मेलमरवथुर के पास मेरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई...एक टैंकर ने आकर हमारी गाड़ी को टक्कर मार दी। आपके आशीर्वाद और भगवान मुरुगन की कृपा से मैं सुरक्षित हूं.."

ये भी पढ़ें... विस्फोट से हिला यूपी: कई किलोमीटर तक मचा तहलका, लोगों में भगदड़

लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाने का आरोप

ऐसे में हादसे के बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुंदर की कार "ओवरटेक करते समय वाशिंग मशीन ले जाने वाले कंटेनर से जा टकराई।" अधिकारी ने कहा, "लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाने के आरोप में हमने दोनों ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।"

KHUSBU SUNDAR फोटो-सोशल मीडिया

बताया जा रहा कि यह दुर्घटना राज्य की राजधानी चेन्नई से लगभग 97 किलोमीटर दूर, कांचीपुरम जिले के मेलमारवथुर शहर में हुई, जब बीजेपी नेता कुड्डालोर जिले में आयोजित "वेट्री वेल यात्रा" (Victorious Spear March)में भाग लेने के लिए जा रही थीं। यह यात्रा भाजपा और उसकी सहयोगी व राज्य की सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के बीच टकराव का कारण बन चुका है।

ये भी पढ़ें...पाकिस्तान पर खतरा: इमरान की हालत हो गई खराब, देश-निकाला का लगा डर

ड्राइवर से पूछताछ

इसके हादसे को लेकर खुशबू सुंदर ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, "हमारी कार सही लेन में जा रही थी, लेकिन अचानक एक टैंकर ने हमारी कार को टक्कर मार दी, न कि हमारी कार टैंकर से टकराई है। ये हादसा मेलामरवाथुर के पास हुआ है।"

आगे उन्होंने कहा है कि पुलिस कंटेनर के ड्राइवर से पूछताछ कर रही है जिससे गलती का पता लगाया जा सके। उन्होंने लिखा है कि अपनी यात्रा जारी रखेंगी।

ये भी पढ़ें...सेना में अहीर रेजिमेंट: यूजर्स ने की ये डिमांड, ट्रेंड हुआ #अहीर_रेजिमेंट_हक़_है_हमारा



Newstrack

Newstrack

Next Story