×

झारखंड विधानसभा चुनाव: जानें उम्मीदवारों के बारे में क्या कहती है एडीआर की रिपोर्ट

113 (51%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की हैं, जबकि 78 (35 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज़्यादा घोषित की हैं। 28 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर घोषित की हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 10 Dec 2019 9:58 PM IST
झारखंड विधानसभा चुनाव: जानें उम्मीदवारों के बारे में क्या कहती है एडीआर की रिपोर्ट
X

रांची: झारखंड इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में चुनाव लड़ने वाले सभी 221 उम्मीद्वारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया। जो निम्नलिखित निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं...

आपराधिक पृष्ठभूमि

211 में से 75 (34 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं। 48 (22 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये हैं। बीजेपी के 15 में से 8 (53 प्रतिशत), जेवीएम(पी) के 15 में से 7 (47 प्रतिशत), बीएसपी के 13 में से 4 (31 प्रतिशत) और 12 में से 6 (50 प्रतिशत) । एजेएसयू के उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलें घोषित किये हैं।

ये भी पढ़ें—सोनिया-माया-ममता को भाये महिला अत्याचारी, सबको दिलाई कुर्सी

image.png

बीजेपी के 15 में से 5 (33 प्रतिशत), जेवीएम(पी) के 15 में से 4 (27 प्रतिशत), बीएसपी के 13 में से 1 (8प्रतिशत) और 12 में से 5 (42 प्रतिशत) । एजेएसयू के उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये हैं। 4 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर महिलाओं से स्त्री की लज्जा भंग करने के आशय से उसपर हमला या आपराधिक बल प्रयोग आईपीसी-354 और किसी स्त्री की लज्जा का अनादर करने आईपीसी-509 से सम्बन्धित मामले घोषित किये हैं।

दो उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या (आईपीसी-302) से सम्बन्धित मामले घोषित किये हैं। 16 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या का प्रयास (आईपीसी-307) से सम्बन्धित मामले घोषित किये हैं। तीन उम्मीदवारों ने अपने ऊपर दोषसिद्ध मामले घोषित किये हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में 14 संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र हैं, जहाँ 3 या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं।

image.png

करोड़पति उम्मीदवार

221 उम्मीदवारों में से 60 (27 प्रतिशत) करोड़पति उम्मीदवार हैं। बीजेपी के 15 में से 12 (80 प्रतिशत), जेवीएम (पी) के 15 में से 9 (60 प्रतिशत),जेएमएम के 8 में से 6 (75 प्रतिशत), ।एजेएसयू के 12 मे से 5 (42 प्रतिशत) और 6 में से 3 (50 प्रतिशत) कांग्रेस के उम्मीदवार करोड़पति हैं। (घोषित संपत्ति 1 करोड़ से ज़्यादा)।

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 1.25 करोड़ है। मुख्य दलों में बीजेपी के 15 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.95 करोड़ है। जेवीएम (पी) के 15 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 1.46 करोड़, बसपा के 13 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 51.19 लाख, ।एजेएसयू के 12 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.47 करोड़ और जेएमएम के 8 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.57 करोड़ है।

ये भी पढ़ें—यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे देने जा रहा बड़ा झटका, बढ़ाएगा इतना किराया

शैक्षिक योग्यता

113 (51%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की हैं, जबकि 78 (35 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज़्यादा घोषित की हैं। 28 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर घोषित की हैं।

आयु

82 (37 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की हैं, जबकि 110 (50 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की हैं। 29 (13 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 60 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है। झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में 23 (19 प्रतिशत) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story