TRENDING TAGS :
हादसे से कांपे लोग: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी सूमो, रेस्कयू टीम ने बचाई जान
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक सूमो हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में चार लोग घायल हुए है । चारों घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्कयू किया गया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक सूमो हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में चार लोग घायल हुए है । चारों घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्कयू किया गया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
5 सौ मीटर गहरी खाई में गिरी सूमो
मिली जानकारी के अनुसार, मणिकर्ण घाटी के मलाणा-जरी सड़क मार्ग में सूमो कार 5 सौ मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही हिमालियन सर्च एंड एडवेंचर रेस्कयू टीम के प्रमुख छापे राम नेगी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे और घायलों कड़ी मशक्कत के बाद रेस्कयू किया। दो घायलों की हालत गंभीर है, जिन्हें जरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंःयूपी में बवाल: मुस्लिम समाज का फूटा गुस्सा, पुलिस के खिलाफ किया हल्लाबोल
रेस्कयू कर लोगों को निकला
आपको बात दें, कि वाहन में सवार सभी लोग मलाणा के रहने वाले हैं और जो सूमो कार में सवार होकर जरी की तरफ आ रहे थे। रेस्कयू टीम के सदस्य शेरा नेगी ने बताया कि सूमो में सवार सभी व्यक्तियों को सकुशल रेस्कयू किया है और 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जरी अस्पताल पहुँचाया. सभी लोग मलाणा से हैं। पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंःबालाकोट एयर स्ट्राइक से डर गया था मसूद, नहीं तो करता पुलवामा जैसा दूसरा अटैक
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।