TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

विश्वास का केजरीवाल पर हमला, ट्वीट कर लगाया इतना बड़ा आरोप, कहा-

सीएए को लेकर शाहीनबाग में चल रहे प्रदर्शन को लेकर राजनीतिक दलों के बीच तो एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर सोमवार को तेज हो गया है। अब आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निकटतम सहयोगी रहे कुमार विश्वास ने उन पर (केजरीवाल) पलटवार करते हुए कहा है कि

suman
Published on: 27 Jan 2020 8:52 PM IST
विश्वास का केजरीवाल पर हमला, ट्वीट कर लगाया इतना बड़ा आरोप, कहा-
X

नई दिल्ली सीएए को लेकर शाहीनबाग में चल रहे प्रदर्शन को लेकर राजनीतिक दलों के बीच तो एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर सोमवार को तेज हो गया है। अब आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निकटतम सहयोगी रहे कुमार विश्वास ने उन पर (केजरीवाल) पलटवार करते हुए कहा है कि अपने 'अमानती-गुंडे को भेजकर बिठाओ तुम और उठाएं दूसरे?

'शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए बीजेपी पर आरोप लगाने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर उनके पूर्व सहयोगी कुमार विश्वास ने बड़ा हमला बोला है। विश्वास ने एक ट्वीट कर आप पर वहां अपने गुंडों को बैठाने का आरोप लगाया।

यह पढ़ें...आंध्र विधान परिषद के खात्मे पर अब संसद की मुहर बाकी



केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा था बीजेपी शाहीन बाग पर गंदी राजनीति कर रही है। इसी पर विश्वास ने ट्वीट से केजरीवाल और आप पर हमला बोला। विश्वास ने केजरीवाल पर छल करने का भी आरोप जड़ा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'अपने अमानती-गुंडे को भेजकर बिठाओ तुम और उठाएं दूसरे? तुम्हारा निर्वीर्य नायब शाहीन बाग के साथ खड़ा हूं, तुम कह रहे हो हटाओ। अपनी हर गैर-मुनासिब सी जहालत के लिए, बारहा तू जो ये बातों के सिफर तानता है, छल-फरेबों में ढके सच के मसीहा मेरे, हमसे बेहतर तो तुझे,तू भी नहीं जानता है।'

केजरीवाल ने शाहीन बाग में प्रदर्शन के लिए बीजेपी को ही जिम्मेदार ठहराया था। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि शाहीन बाग में बंद रास्ते की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने इसके लिए सीधे तौर पर बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। केजरीवाल ने लिखा, 'बीजेपी नहीं चाहती कि रास्ते खुलें।

यह पढ़ें...इस देश में बना हिन्दुओं का 5वां धाम, वजह जान रह जायेंगे दंग

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को एक चुनावी बैठक में कहा कि दिल्ली के चुनाव में बीजेपी के लिए मतदान करने से 'शाहीन बाग जैसी हजारों घटनाएं' रुकेंगी। शाह ने विभिन्न मुद्दों पर आप चीफ अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई विपक्षी नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। बाबरपुर निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने कहा, 'बीजेपी उम्मीदवार को आपका मत दिल्ली और देश को सुरक्षित बनाएगा और शाहीन बाग जैसी हजारों घटनाओं को रोकेगा।'



\
suman

suman

Next Story