TRENDING TAGS :
थर्राई कारगिल: चार दिन में दूसरी बार आया भूकंप, झटकों से लद्दाख में हड़कंप
लद्दाख के कारगिल में भूकंप आया है। भूकंप का केंद्र कारगिल के उत्तर-उत्तर-पश्चिम में 433 किलोमीटर की दूरी पर था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने इसकी जानकारी दी।
कारगिल: सीमा पर तनाव के मद्देनजर भारतीय सेना की गतिविधि बढ़ गयी। इस बीच भूकंप के झटकों ने परेशानी बढ़ा दी है। रविवार सुबह लद्दाख के कारगिल में भूकंप के झटकों को महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 मांपी गयी। जानकारी देते हुए राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि सुबह तड़के 3:37 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालंकि भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने या संपत्तियों को नुकसान पहुंचने की सूचना अभी तक नहीं मिली है।
लद्दाख के कारगिल में 4.7 तीव्रता का भूकंप
लद्दाख के कारगिल में भूकंप आया है। भूकंप का केंद्र कारगिल के उत्तर-उत्तर-पश्चिम में 433 किलोमीटर की दूरी पर था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने इसकी जानकारी दी।
पहले भी आ चुका भूकंप
बता दें कि चार दिनों पर इस क्षेत्र में दूसरी बार भूकंप के झटकों को महसूस किया गया है। इससे पहले गुरुवार को लद्दाख के कारगिल में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था। उस समय भी भूकंप से किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई थी। वहीं उसी दौरान जम्मू और कश्मीर के कटरा में भी भूकंप महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 3.6 थी।
ये भी पढ़ेंः टूट गई सारी हदें: मौलाना के जनाजे में 10 हजार लोग शामिल, उठाया गया ये कदम
दिक्कतों को और बढ़ा दिया
लद्दाख में इससे पहले भी भूकंप आ चुका है। सीमा पर वैसे ही भारत-चीन विवाद अपनी ऊचांई पर है, ऐसे में भूकंप ने सैनिकों की दिक्कतों को और बढ़ा दिया है। कई दिनों से देश में भूकंप से लोगों को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राहत की बात ये है कि अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। हाल में जम्मू कश्मीर के कई इलाको में भूकंप के ये झटके महसूस किये गए थे। इसमें किश्तवाड़, रामबन, कठुआ और उधमपुर जिले शामिल हैं।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।