TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

400 आतंकी LoC पार: बड़े हमले के मिले संकेत, सेना कोने-कोने में तैनात

लाइन ऑफ कंट्रोल(LOC) घुसपैठ की कोशिशों का ये कोई पहला मामला नहीं है जब ऐसी जानकारी मिली है। इससे पहले साल 2020 में 44 और साल 2019 में 141 और साल 2018 में 143 आतंकवादियों के घुसपैठ की खबर सामने आई थी।

Vidushi Mishra
Published on: 8 Jan 2021 2:12 PM IST
400 आतंकी LoC पार: बड़े हमले के मिले संकेत, सेना कोने-कोने में तैनात
X
बॉर्डर पर आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की इस खबर की पुष्टि करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि पीओके(POK) में एलओसी(LOC) से लगे हुए।

नई दिल्ली। पाकिस्तान कंगाली से बुरी तरह जूझ रहा है, लेकिन उसके बाद भी नापाकियत से बाज नहीं आ रहा है। अपने देश के हालातों को सुधारने की बजाय इमरान सरकार का ध्यान भारत में ही लगा रहता है। ऐसे में लाइन ऑफ कंट्रोल(LOC) के पास लगभग 400 आतंकवादी लांच पैड पर है। सीमा पर ये आतंकी सर्दियों में बर्फ और कोहरे का सहारा लेते हुए घुसपैठ की फिराक में लगे हुए हैं। लेकिन इस बारे में भारतीय सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि घुसपैठ रोधी ग्रिड आतंकियों के नापाक मंसूबों को विफल करने कि दिशा में लगातार काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें...युद्ध को तैयार सेना: LAC पर चीन ने किया जंग ऐलान, भारत के साथ आया ये देश

आतंकवादियों के घुसपैठ की खबर

indian army search operation फोटो-सोशल मीडिया

लाइन ऑफ कंट्रोल(LOC) घुसपैठ की कोशिशों का ये कोई पहला मामला नहीं है जब ऐसी जानकारी मिली है। इससे पहले साल 2020 में 44 और साल 2019 में 141 और साल 2018 में 143 आतंकवादियों के घुसपैठ की खबर सामने आई थी।

असल में भारत-चीन सीमा गतिरोध के बाद से भारतीय सेना ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी है जिसके चलते अब आतंकी हर संभव कोशिश के बाद भी सीमा पार करने में विफल साबित हो रहे हैं।

indian army फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...कांपी आतंकी फौज: सफल सेना का सबसे बड़ा ऑपरेशन, 6 खूंखारों की बिछी लाशें

300 से 400 आतंकवादियों के होने की जानकारी

ऐसे में बॉर्डर पर आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की इस खबर की पुष्टि करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि पीओके(POK) में एलओसी(LOC) से लगे हुए इलाकों में विभिन्न लांच पैड पर करीब 300 से 400 आतंकवादियों के होने की जानकारी मिली है।

उन्होंने बताया कि ये आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पीर-पंजाल के उत्तर की ओर एलओसी(LOC) के पास 175-210 आतंकवादी सक्रिय हैं और इसके दक्षिण में एलओसी(LOC) के सटे इलाकों में करीब 175-210 आतंकी बॉर्डर में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें...LAC पहुंचे चीनी टैंक: सीमा पर अलर्ट हुई भारत की सेना, ड्रैगन ने चली बड़ी चाल



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story