TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आ गई यूपी के 15 जिलों सहित देश के 84 जिलों की सूची, यहां है 31 तक लॉक डाउन

विस्तृत विचार विमर्श के बाद, राज्य सरकारों को 75 जिलों, जिनमें कोविड-19 से संबंधित मामलों या हताहतों की पुष्टि  हुई है, में केवल अनिवार्य सेवाओं को परिचालित करने की अनुमति देने के लिए उपयुक्त आदेश जारी करने का सुझाव दिया गया। यह भी कहा गया कि राज्य सरकारें स्थिति के अपने आकलन के अनुसार सूची को विस्तारित कर सकती हैं। हालांकि कई राज्य सरकारों ने पहले ही इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

राम केवी
Published on: 22 March 2020 7:28 PM IST
आ गई यूपी के 15 जिलों सहित देश के 84 जिलों की सूची, यहां है 31 तक लॉक डाउन
X

नई दिल्लीः कोरोना वायरस से निपटने की देशव्यापी मुहीम को धार देने के लिए आज कैबिनेट सचिव ने राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक में कोरोना वायरस पर प्रभावी अंकुश के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें कोरोना प्रभावित जिलों में पूर्ण लॉक डाउन का निर्णय लिया गया। ये है यूपी के 15 जिलों सहित देश के 84 जिलों की सूची, यहां है 31 तक कोरोना लॉक डाउन।

प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव एवं कैबिनेट सचिव द्वारा सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ आज सुबह एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। सभी मुख्य सचिवों ने सूचित किया कि प्रधानमंत्री द्वारा की गई जनता कर्फ्यू की अपील को जनता का जबर्दस्त समर्थन एवं स्वतः स्फूर्त प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। इसके अलावा लोगों ने पूरे देश में घंटे घड़ियाल बजाकर कोरोना सेनानियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

बसों के परिवहन पर प्रतिबंध

कोविड-19 के बढ़ते दायरे को सीमित करने की जरूरत को देखते हुए, इस पर सहमति जताई गई कि 31 मार्च, 2020 तक अंतर-राज्यीय परिवहन बसों सहित गैर-अनिवार्य यात्री परिवहन की आवाजाही पर प्रतिबंध को विस्तारित किए जाने की तात्कालिक आवश्यकता है।

इसे भी पढ़ें

कोरोना के वीरों को देश का सलाम, PM मोदी समेत इन दिग्गजों ने जताया आभार

विस्तृत विचार विमर्श के बाद, राज्य सरकारों को 75 जिलों, जिनमें कोविड-19 से संबंधित मामलों या हताहतों की पुष्टि हुई है, में केवल अनिवार्य सेवाओं को परिचालित करने की अनुमति देने के लिए उपयुक्त आदेश जारी करने का सुझाव दिया गया। यह भी कहा गया कि राज्य सरकारें स्थिति के अपने आकलन के अनुसार सूची को विस्तारित कर सकती हैं। हालांकि कई राज्य सरकारों ने पहले ही इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए:

31 मार्च, 2020 तक उपनगरीय रेल सेवाओं सहित सभी रेल सेवाएं स्थगित रहेंगी। तथापि, माल गाडि़यों को इससे छूट दी गई है।

31 मार्च, 2020 तक सभी मेट्रो रेल सेवाएं स्थगित रहेंगी।

इसे भी पढ़ें

कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए लोगों ने बजायी थाली और ताली, देखें तस्वीरें

राज्य सरकारें 75 जिलों, जिनमें कोविड-19 से संबंधित मामलों की पुष्टि हुई है, में केवल अनिवार्य सेवाओं को परिचालित करने की अनुमति का आदेश जारी करेंगी।

अंतर-राज्यीय यात्री परिवहन भी 31 मार्च, 2020 तक स्थगित रहेगा।

यूपी के 15 जिलों में लाक डाउन

उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, बरेली, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़, आजमगढ़, लखीमपुर, नोएडा व गाजियाबाद में 31 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया गया है।

केंद्र सरकार द्वारा जारी 75 जिलों की सूची

आंध्र प्रदेश- प्रकाशम, विजयवाड़ा, विजाग,चंडीगढ़- चंडीगढ़, छत्तीसगढ़- रायपुर, दिल्ली-सेंट्रल, ईस्ट दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, गुजरात- कच्छ, राजकोट, गांधी नगर, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, हरियाणा- फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला, पानीपत, गुरुग्राम, हिमाचल प्रदेश- कांगड़ा, जम्मू एंड कश्मीर- श्रीनगर, जम्मू, कर्नाटक- बेंगलुरु, चिक्काबल्लापुरा, मैसूर, कोडागु, कलबुर्गी, केरल- अलप्पुझा, एर्नाकुलम, ईदुक्की, कन्नूर, कसारगोड, कोट्टायम, मल्लापुरम, पथनमथिट्टा, तिरुअनंतपुरम, त्रिशूर, लद्दाख- कारगिल, लेह, मध्य प्रदेश- जबलपुर, महाराष्ट्र- अहमदनगर, औरंगाबाद, मुंबई, नागपुर, मुंबई सबडिवीजन अर्बन, पुणे, रत्नागिरी, रायगढ़, ठाणे, यवतमाल, उड़ीसा- खुरदा, पुडुचेरी- माहे, पंजाब- होशियारपुर, एसएएस नगर, एसबीएस नगर, राजस्थान- भीलवाड़ा, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, तमिलनाडु- चेन्नई, इरोड, कांचीपुरम, तेलंगाना- भद्राद्री, कोठागुडेम, हैदराबाद, मेडचई, रंगारेड्डी, उत्तर प्रदेश- आगरा, गौतम बुध नगर, गाजियाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, उत्तराखंड- देहरादून, पश्चिम बंगाल, कोलकाता, उत्तरी 24 परगना जिलों में 31 मार्च तक पूरी तरह लॉक डाउन रहेगा।



\
राम केवी

राम केवी

Next Story