TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

29 मार्च तक जेल में रहेगा नीरव, लंदन कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन की अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने नीरव को 29 मार्च तक लंदन पुलिस की हिरासत में भेज दिया है। जज ने अपने आदेश में कहा कि यह मामला मोटी रकम की जालसाजी से जुड़ा हुआ है और आरोपी के भागने का भी डर है।

Dharmendra kumar
Published on: 20 March 2019 3:17 PM IST
29 मार्च तक जेल में रहेगा नीरव, लंदन कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज
X

लंदन: देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) के 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को गिरफ्तार कर लिया गया है। भगोड़े नीरव मोदी की गिरफ्तारी लंदन में हुई है।

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन की अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने नीरव को 29 मार्च तक लंदन पुलिस की हिरासत में भेज दिया है। जज ने अपने आदेश में कहा कि यह मामला मोटी रकम की जालसाजी से जुड़ा हुआ है और आरोपी के भागने का भी डर है।

यह भी पढ़ें.....होलिका दहन में आज जलेगा आतंकी मसूद अजहर, यहां हो गई है पूरी तैयारी

घोटाले को अंजाम देकर ब्रिटेन में रह रहे हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने हाल ही में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसके बाद से ही कहा जा रहा था कि नीरव मोदी को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें.....सुल्तानपुर: हत्या के केस में दो दशक से ज़्यादा वक़्त बीतने के बाद मिला इंसाफ

मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में नीरव मोदी को प्रत्यर्पित करने के प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध के जवाब में उसके खिलाफ गिरफ्तारी वरंट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें.....फिल्म ‘राम जन्मभूमि’ की ऐक्ट्रेस के खिलाफ उलमा बोर्ड ने जारी किया फतवा

नीरव ने जमानत याचिका दायर कर कहा था कि उसके पास बचाव में कई दलीलें हैं। उसने पांच लाख पाउंड सिक्‍योरिटी जमानत के रूप में देने का प्रस्‍ताव रखा। लेकिन कोर्ट ने इस नामंजूर कर दिया और जमानत याचिका खारिज कर दी।

बता दें कि नीरव मोदी को मंगलवार को लंदन पुलिस ने भारतीय अधिकारियों के निर्देश पर गिरफ्तार किया था। फिलहाल सीबीआई नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए लगातार कोशिश में लगी हुई है।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story