×

MP में भारी बारिश, मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग बंद, रास्ते में रूकी राजधानी समेत कई ट्रेनें

सितंबर के महीने में मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। भारी बारिश की वजह से लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ा है। राज्य भारी बारिश की वजह से मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग बंद हो गया। राजधानी समेत कई सुपरफास्ट ट्रेनों को रोक दिया गया है।

Dharmendra kumar
Published on: 27 April 2023 11:07 PM GMT
MP में भारी बारिश, मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग बंद, रास्ते में रूकी राजधानी समेत कई ट्रेनें
X

भोपाल: सितंबर के महीने में मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। भारी बारिश की वजह से लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ा है। राज्य भारी बारिश की वजह से मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग बंद हो गया। राजधानी समेत कई सुपरफास्ट ट्रेनों को रोक दिया गया है।

मध्य प्रदेश में रतलाम जिले में नागदा के समीप थूरिया व तलवली रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे ट्रेक पर पानी भर गया है जिसकी वजह से रेल मार्ग बंद हो गया। मार्ग बंद होने से राजधानी, दुरंतो और फ्रंटियर मेल ट्रेन को घंटों तक जंगल में खड़ा किया गया, तो कई ट्रेनों को नागदा स्टेशन पर खड़ा कर मार्ग बदला गया। ट्रेन मार्ग बाधित होने से केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत भी फंस गए हैं।

यह भी पढ़ें…मुकेश अंबानी और उनके परिवार को मिला IT का नोटिस, जानिए क्या है ये पूरा मामला?

नागदा स्टेशन पर भी यात्रियों का भीड़ लग गई। मार्ग बंद होने की वजह से यात्री टिकट निरस्त कराने पहुंचे। बारिश के चलते महाराष्ट्र, गुजरात व मप्र से राजस्थान, उप्र, दिल्ली, पंजाब की और जाने वाले लगभग एक दर्जन ट्रेनें बाधित हुई हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई ट्रेन नागदा स्टेशन पर ही नहीं पहुंची। ट्रेन क्रं 12465 इंदौर-जोधपुर व ट्रेन क्रं 9037 बांद्रा-गोरखपुर अवध एक्सप्रेस का नागदा से मार्ग बदला गया।

यह भी पढ़ें…LoC पर तबाही! पाकिस्तान की बेशर्मी का सबूत, सामने आईं तस्वीरें

जोधपुर ट्रेन को नागदा से रतलाम, जावरा, नीमच, मंदसौर, चित्तौडगढ़, उदयपुर होते हुए कोटा की और रवाना किया गया। इसी प्रकार अवध एक्सप्रेस ट्रेन को नागदा से उज्जैन, मक्सी, शाजापुर होते हुए कोटा के लिए रवाना किया गया।

जबकि ट्रेन नं 12903 मुंबई सेंट्रल व अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल, राजधानी व दुरुंतो एक्सप्रेस ट्रेन को ओलाट स्टेशन के पूर्व गांव और जंगल में खड़ा कर दिया गया। यह ट्रेन लगभग 4 से 5 घंटे तक जंगल में खड़ी रही। बाद में इन ट्रेनों को रिर्टन करते हुए नागदा से रतलाम, मंदसौर के रास्ते कोटा की और रवाना किया गया। यह तीनों ट्रेन सुबह 8 बजे के दरमियान नागदा स्टेशन से दिल्ली की और रवाना हो गई थी।

यह भी पढ़ें…जितेंद्र सिंह बोले, कुछ लोगों की महत्वाकांक्षा की वजह से बंटा देश, ये थ्योरी हो गई फेल

ये ट्रेनें बाधित

12416 निजामउद्दीन -05 घंटे लेट

69155 रतलाम-मथुरा लोकल नागदा से मथुरा तक निरस्त

19020 देहरादूर-बांद्रा 04 घंटे लेट

59804 मेला गाड़ी 04 घंटे लेट

59803 रतलाम-कोटा गाड़ी 09 घंटे लेट

केंद्रीय मंत्री फंसे बाढ़ में

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत भी बाढ़ में फंस गए। गेहलोत शनिवार सुबह ट्रेन क्रं 12416 हजरत निजामउद्दीन ट्रेन से दिल्ली से नागदा की और आ रहे थे। यह ट्रेन सुबह 8:50 बजे नागदा स्टेशन पहुंचती है। लेकिन आलोट के आगे रेलवे ट्रेक पर पानी भरा होने से निजामउद्दीन ट्रेन को भी घंटो तक जंगल में खड़ा किया गया। इस दौरान मंत्री गेहलोत भी ट्रेन में बैठे रहे।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story