×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

छापेमारी से हिला राज्य: धड़ल्ले से निकला सोना-चांदी, इतने नकदी और जेवर हुए बरामद

पुलिस ने होटल में ठहरे पांच लोगों के पास से 1.25 करोड़ रुपये कीमत की सोना-चांदी और नकदी बरामद की है। छापेमारी में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि ये लोग इस नकदी व जेवर को लेकर उचित दस्तावेज नहीं दिखा पाए।

Newstrack
Published on: 12 Aug 2020 5:02 PM IST
छापेमारी से हिला राज्य: धड़ल्ले से निकला सोना-चांदी, इतने नकदी और जेवर हुए बरामद
X
छापेमारी से हिला राज्य: धड़ल्ले से निकला सोना-चांदी, इतने नकदी और जेवर हुए बरामद

भोपाल: एक बड़ी छापेमारी में पुलिस को सोना-चांदी बरामद हुआ है। मध्य प्रदेश में बुधवार को बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। पुलिस ने होटल में ठहरे पांच लोगों के पास से 1.25 करोड़ रुपये कीमत की सोना-चांदी और नकदी बरामद की है। छापेमारी में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि ये लोग इस नकदी व जेवर को लेकर उचित दस्तावेज नहीं दिखा पाए।

खुफिया सूचना के आधार पर यह छापेमारी

छापेमारी के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कमलेश खरपुसे ने बताया कि 'कोतवाली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले एक होटल में पुलिस ने मंगलवार देर रात छापेमारी की। खुफिया सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई थी। पुलिस को यहां पांच लोग मिले। इनमें से तीन इंदौर से और दो पंजाब के तरणतारण के निवासी हैं। इनके पास बड़ी मात्रा में नकदी और जेवर बरामद हुए हैं।'

छापेमारी से हिला राज्य: धड़ल्ले से निकला सोना-चांदी, इतने नकदी और जेवर हुए बरामद

44 किलो चांदी, 1.4 किलो सोने के जेवर हुए बरामद

पुलिस ने बताया कि इनके पास से 44 किलो चांदी, 1.4 किलो सोने के जेवर बरामद हुए हैं। सोने की अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये मानी जा रही है। इसके अलावा 45.64 लाख की नकदी भी इनके पास से मिली है। जिन लोगों के पास यह जेवर बरामद हुए हैं, उनका कहना है कि ये पंजाब के एक ज्वैलर के हैं।

ये भी देखें: लाशों से दहला देश: ऐसी हालत में यहां निकले 11 शव, सच्चाई जान हिल गए लोग

सोने के दाम 5 प्रतिशत से ज्यादा गिर गए

बता दें कि पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में खरीददारी वापस लौट आई है। जिसकी वजह से सोने के दामों में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेशनल लेवल पर सोने के दाम 5 प्रतिशत से ज्यादा गिर गए हैं। इस पर विशेषज्ञों का कहना है कि घरेलू बाजारों में सोने के दाम और गिर सकते हैं।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story