महाराष्ट्र में लगी भयानक आग: जल उठा अस्पताल, 10 बच्चों की मौत से हाहाकार

दुखद घटना महाराष्ट्र के भंडारा जिले की है। यहां जिला अस्पताल में देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में आग लग गई। इस वार्ड में कुल 17 बच्चे भर्ती थे। धुआं निकलता देख नर्स और अस्पताल के लोग दौड़ते हुए वार्ड पहुंचे, लेकिन तब तक 10 नवजात बच्चों की मौत हो चुकी थी।

Dharmendra kumar
Published on: 9 Jan 2021 3:02 AM GMT
महाराष्ट्र में लगी भयानक आग: जल उठा अस्पताल, 10 बच्चों की मौत से हाहाकार
X
भंडारा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में आग लग गई। इस हादसे में 10 बच्चों की मौत हो गई है। न्यूबॉर्न केयर यूनिट में यह दिल दहला देने वाली घटना हुई है।

मुंबई: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां भंडारा डिस्ट्रिक्ट जनरल हॉस्पिटल में शुक्रवार देर रात आग लग गई। इस हादसे में 10 बच्चों की मौत हो गई है। न्यूबॉर्न केयर यूनिट में यह दिल दहला देने वाली घटना हुई है।

मीडिया रिपोर्ट में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रमोद खंडाते के हवाले से कहा गया है कि बच्चों के वार्ड में 17 नवजात को रखा गया था। शुक्रवार देर रात एक नर्स ने इस वार्ड से धुआं निकलता हुआ देखा। इसके बाद इस हादसे के बारे में जानकारी मिली। इन नवजात शिशुओं में से सिर्फ 7 को बचाया जा सका है।

शॉर्ट सर्किट के कारण सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में लगी आग

यह दुखद घटना महाराष्ट्र के भंडारा जिले की है। यहां जिला अस्पताल में देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में आग लग गई। इस वार्ड में कुल 17 बच्चे भर्ती थे। धुआं निकलता देख नर्स और अस्पताल के लोग दौड़ते हुए वार्ड पहुंचे, लेकिन तब तक 10 नवजात बच्चों की मौत हो चुकी थी। इस वार्ड में उन्हीं बच्चों को रखा जाता है, जिनकी हालत नाजुक होती है और जिनका वजन भी बेहद कम होता है।

Bhandara

ये भी पढ़ें...पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव समय से पहले, जानिए क्या है इसका कारण

बताया जा रहा है कि SNCU से धुआं निकलता देख ड्यूटी पर तैनात नर्स ने तुरंत वार्ड का दरवाजा खोला। इसके बाद उसने तुरंत अस्पताल के अधिकारियों को बताया। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने अस्पताल में लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 7 बच्चों को बचाया गया।

ये भी पढ़ें...अस्पताल में तेंदुआ दौड़ा: सबकी हालत हो गई खराब, कैमरे में कैद हुआ नजारा

लोग की मांग, घटना की हो जांच

नवजात बच्चों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ लग गई है। लोग आग लगने की घटना की जांच की मांग कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि यह अस्पताल की लापरवाही है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story