×

Maharashtra: बीजेपी नेता किरीट सोमैया का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, कांग्रेस, एनसीपी और उद्धव गुट हमलावर

Maharashtra: मराठी न्यूज चैनल ने दावा किया है कि उसके हाथ जो वीडियो हाथ लगा है, उसमें मुंबई के चर्चित बीजेपी नेता किरीट सोमैया आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं।

Krishna Chaudhary
Published on: 18 July 2023 12:38 PM IST
Maharashtra: बीजेपी नेता किरीट सोमैया का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, कांग्रेस, एनसीपी और उद्धव गुट हमलावर
X
BJP leader Kirit Soumeya (photo: social media )

Maharashtra: सियासी भूचालों वाला राज्य बना महाराष्ट्र की सियासत में एकबार फिर बड़ा बवाल हो गया है। पूर्व सांसद और भाजपा नेता किरीट सोमैया का कथित आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक मराठी चैनल की ओर से भी बीजेपी नेता की अश्लील सीडी को ब्लर करके चलाया गया है। जिसे लेकर राज्य में सियासी तूफान खड़ा हो गया है। महाविकास अघाड़ी की तीनों पार्टियां कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना उद्धव गुट बीजेपी पर हमलावर है।

मराठी न्यूज चैनल ने दावा किया है कि उसके हाथ जो वीडियो हाथ लगा है, उसमें मुंबई के चर्चित बीजेपी नेता किरीट सोमैया आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं। हालांकि, न्यूजट्रैक इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो के वायरल होने के बाद से सोमैया विरोधी दल के नेताओं के निशाने पर हैं। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है। महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने तो इस मुद्दे को आज यानी मंगलवार को सदन में उठाने की बात भी कही है।

विपक्ष सोमैया और बीजेपी पर हमलावर

कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद किरीट सोमैया के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी पर विपक्ष हमलावर है। शिवसेना उद्धव गुट की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चर्तुर्वेदी ने ट्वीट कर लिखा, किरीट सोमैया ट्रेंड क्यों कर रहे हैं ?

कांग्रेस की यशोमति ठाकुर ने कहा कि बीजेपी हमेशा नैतिकता की बात करती है अब उसे किरीट सोमैया के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं, एनसीपी शरद पवार गुट की नेता विद्या चव्हाण ने कहा कि जब किरीट सोमैया खुद अश्लील हरकतें कर चुके हैं तो उन्हें दूसरों पर कीचड़ उछालने का कोई अधिकार नहीं है।

सोमैया ने वीडियो को बताया फर्जी

कथित आपत्तिजनक वीडियो को लेकर मचे बवाल के बीच बीजेपी नेता किरीट सोमैया का बयान आया है। उन्होंने इस पर अपनी सफाई पेश करते हुए वीडियो को फर्जी बताया है। भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने एक खत लिखकर सूबे के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस ने इसकी जांच कराने की मांग की है। पूर्व सांसद का कहना है ये सब षड्यंत्र का हिस्सा है। विरोधी उनकी छवि को धूमिल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कई बड़े भ्रष्टाचार उजागर किए हैं, इसलिए वे मेरे पीछे पड़े हुए हैं।

कौन हैं किरीट सोमैया ?

किरीट सोमैया महाराष्ट्र बीजेपी के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं। उन्हें अक्सर टेलीविजन चैनलों पर बीजेपी का पक्ष रखते हुए देखा जा सकता है। पेशे से सीए सोमैया की आर्थिक मुद्दों पर मजबूत पकड़ रही है। इसलिए उन्होंने राज्य में विपक्ष की सरकारों के दौरान के कई घोटाले उजागर किए। उनके कारण कई मंत्रियों की कुर्सी खतरे में पड़ीं।

बात करें उनके सियासी सफर की तो पहली बार 1991 में मुंबई के मुलुंड इलाके से वो विधायक बने। इसके बाद साल 1999 में मुंबई उत्तर-पूर्व लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे। साल 2014 में एकबार फिर इसी सीट से जीतकर संसद पहुंचे। सोमैया की हाल में किरकरी तब हुई थी, जब अजित पवार गुट के कोटे से एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ शिंदे मंत्रिमंडल में शामिल हुए। बीजेपी नेता ने मुश्रीफ के खिलाफ करप्शन के कई सबूत पेश किए थे।



Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story