×

आग से मचा हाहाकार: जल उठी प्लास्टिक फैक्ट्री, मौके पर पहुंची 12 दमकल गाड़ियां

अभी फैक्ट्री में आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि अचानक एक प्लास्टिक की फैक्ट्री (Plastic factory) में मंगलवार सुबह आग लग गई। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। 

Shreya
Published on: 9 March 2021 11:12 AM IST
आग से मचा हाहाकार: जल उठी प्लास्टिक फैक्ट्री, मौके पर पहुंची 12 दमकल गाड़ियां
X
आग से मचा हाहाकार: जल उठी प्लास्टिक फैक्ट्री

ठाणे: महाराष्ट्र में आज की सुबह हादसे भरी रही। यहां के ठाणे जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, यहां पर आसनगांव इलाके में स्थित एक प्लास्टिक की फैक्ट्री (Plastic factory) में आज यानी मंगलवार सुबह आग लग गई। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। लोग आग बुझाने की कोशिशों में जुट गए।

आग को बुझाने में जुटे दमकलकर्मी

जैसे ही घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, वैसी ही राहत बचाव कार्य के लिए दमकल की 12 गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हो गईं। दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिशों में जुट गए। फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: कोलकाता अग्निकांड पर सियासत तेज, ममता के आरोप पर रेलवे ने दिया जवाब

मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस

मिली जानाकारी के मुताबिक, दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। वहीं, अभी फैक्ट्री में आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है। आपको बता दें कि आग लगने के बाद से आसपास की इमारतों पर भी नजर रखी जा रही है, ताकि वहां तक आग को फैलने से रोका जा सके। वहीं, मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची है।

fire breakout (सांकेतिक फोटो- सोशल मीडिया)

लकड़ी बाजार में हुआ था बड़ा हादसा

आपको बता दें कि इससे कुछ दिन पहले महाराष्ट्र (Maharashtra) के अकोला (Akola) में क लकड़ी के बाजार (Timber Market) में आग लग गई थी। लकड़ी के बाजार में आग लगने से बाजार की पांच से छह दुकानें इसके चपेट में आ गई थीं। साथ ही आग की लपटें देखते ही देखते बाजार के पास तीन-चार घरों तक पहुंच गईं। हालांकि राहत की बात ये रही कि समय रहते घर के लोगों को बाहर निकाल लिया गया था।

यह भी पढ़ें: क्या था बाटला हाउस काण्ड? 15 मार्च को फैसला, 13 साल से इस दिन का इन्तजार

पश्चिम बंगाल में आग की चपेट में आकर नौ की मौत

वहीं, सोमवार देर शाम पश्चिम बंगाल में भी भयानक हादसा हो गया। कोलकाता के स्ट्रैंड रोड के पास बनी एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि 9 लोगों को जलकर मौत हो गई। घटना के बाद सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है। वहीं पीएम राहत कोष से मृतकों को 2 -2 लाख और घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें: वैक्सीन पर SII परेशान, US से नहीं आ पा रहा कच्चा माल, सरकार से मांगी मदद

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Shreya

Shreya

Next Story