×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

क्या था बाटला हाउस काण्ड? 15 मार्च को फैसला, 13 साल से इस दिन का इन्तजार

बतातें चलें कि आतंकी आरिज को फरवरी 2018 में स्पेशल सेल ने नेपाल से गिरफ्तार किया था। आरिज पर बम धमाके के आरोप हैं। धमाकों के बाद आरिज नेपाल भाग गया था और फर्जी पासपोर्ट पर सलीम के नाम से छुपा हुआ था।

Roshni Khan
Published on: 9 March 2021 11:06 AM IST
क्या था बाटला हाउस काण्ड? 15 मार्च को फैसला, 13 साल से इस दिन का इन्तजार
X
क्या था बाटला हाउस काण्ड? 15 मार्च को फैसला, 13 साल से इस दिन का इन्तजार (PC: social media)

नई दिल्ली: आज से 13 साल पहले हुए दिल्ली के बाटला हाउस कांड मामले की परत एक बार फिर खुलने जा रही है। इस कांड में दोषी करार दिए गए आतंकी को 15 मार्च को सजा सुनाई जाएगी। पर राजनीतिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो इस कांड ने देश की राजनीति को हिला दिया था। सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के बीच आरोप प्रत्यारोपों के दौर भी खूब चले थें।

बतातें चलें कि आतंकी आरिज को फरवरी 2018 में स्पेशल सेल ने नेपाल से गिरफ्तार किया था। आरिज पर बम धमाके के आरोप हैं। धमाकों के बाद आरिज नेपाल भाग गया था और फर्जी पासपोर्ट पर सलीम के नाम से छुपा हुआ था।

ये भी पढ़ें:खेत में गोलीकांडः पिता-पुत्र पर दबंगों ने की फायरिंग, भोजपुर में मचा कोहराम

batla-house batla-house (PC: social media)

19 सितंबर 2008 की सुबह 8 बजे इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की फोन कॉल मिली

यहां यह भी बताना जरूरी है कि 19 सितंबर 2008 की सुबह 8 बजे इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की फोन कॉल मिली। जिसमें बताया गया कि कुछ आतंकी बाटला हाउस में छिपे हुए है। उस समय इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा डेंगू से पीड़ित अपने बेटे को नर्सिंग होम में छोड़ कर बाटला हाउस के लिए रवाना हो गए। बताया जाता है कि पुलिस टीम को यह पूरी तरह नहीं पता था कि बाटला हाउस में बिल्डिंग नंबर एल-18 में फ्लैट नंबर 108 में सीरियल बम ब्लास्ट के जिम्मेदार आतंकवादी रह रहे हैं । दिल्ली में सिलसिलेवार धमाकों के छह दिन बाद हुई मुठभेड़ में दो संदिग्ध आतंकवादियों और एक पुलिस इंस्पेक्टर मोहन चन्द्र शर्मा की मौत हो गई थी।

मुठभेड़ को सवालों के घेरे में लेते हुए कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने सबसे पहले उठाए थें

इस मुठभेड़ को सवालों के घेरे में लेते हुए कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने सबसे पहले उठाए थें। इसके अलावा ममता बनर्जी से लेकर अमर सिंह तक ने पुलिस के इस एनकाउन्टर को फर्जी बताते हुए न्यायिक जांच की मांग की थी। यहीं नहीं, कांग्रेस नेता सलमान खुर्षीद ने यहां तक कहा था कि इस कांड के बाद सोनिया गांधी फूट फूटकर रोई थी। हालांकि खुर्शीद ने अपने बयान को बाद में स्पष्ट किया था कि उन्होंने रोने की बात नहीं कही थी।

batla-house batla-house (PC: social media)

ये भी पढ़ें:पति हो जाएं सावधानः SC ने दिया झटका, पत्नी को लगी चोट तो जिम्मेदार होंगे आप

यहां तक कि इस पर एक फिल्म भी बनाई गयी बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर की फिल्म बाटला हाउस 19 सितंबर, 2008 को बाटला हाउस में हुए एनकाउंटर पर आधारित इस फिल्म में जॉन अब्राहम डीसीपी संजीव कुमार की भूमिका निभाई जिनपर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगा था। बाटला हाउस एनकाउंटर पर लम्बी प्रक्रिया के तहत जांच होने के बाद अब अदालत के फैसले का इंतजार है।

रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story