×

महाराष्ट्र की सियासत में बढ़ा सस्पेंस, अब इन दो दिग्गज नेताओं की अचानक मुलाकात

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच हुई गुपचुप मुलाकात के एक दिन बाद ही राज्य के दो बड़े दिग्गजों की अचानक मुलाकात हुई।

Shivani
Published on: 27 Sept 2020 10:03 PM IST
महाराष्ट्र की सियासत में बढ़ा सस्पेंस, अब इन दो दिग्गज नेताओं की अचानक मुलाकात
X

अंशुमान तिवारी

मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में सस्पेंस लगातार बढ़ता जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच हुई गुपचुप मुलाकात के एक दिन बाद ही राज्य के दो बड़े दिग्गजों की अचानक मुलाकात हुई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे। 24 घंटे के भीतर राज्य के सियासी दिग्गजों के बीच हुई इन मुलाकातों के बाद अटकलों का बाजार और गरम हो गया है।

पवार और ठाकरे में लंबी बातचीत

मुख्यमंत्री ठाकरे से मुलाकात करने के लिए पवार उनके घर पर पहुंचे और दोनों दिग्गजों के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई। हालांकि पवार के वहां से रवाना हो जाने के बाद भी यह स्पष्ट नहीं हो सका कि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई।

जानकारों का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से अभी तक यह खुलासा नहीं किया गया है कि दोनों के बीच किस मुद्दे पर बातचीत हुई। वैसे सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं ने राज्य में अनलॉक प्रोसेस और कोरोना संकट की स्थिति पर लेकर चर्चा की। वैसे अचानक हुई इस मुलाकात के बाद तमाम तरीके की अटकलें भी लगाई जा रही है।

Maharashtra Politics Sharad Pawar Uddhav Thackeray Meet after Sanjay Raut Fadnavis

गुपचुप मुलाकात के बाद अटकलें

इससे पहले शनिवार को फडणवीस और संजय राउत की मुंबई के एक पांच सितारा होटल में गुपचुप मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के बारे में मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी गई थी मगर मुलाकात की खबरें बाहर आने के बाद सत्ता के गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया था।

ये भी पढ़ेंः कर्नाटक में भी NRC: मोदी विरोधी को भारत विरोधी बताने वाले तेजस्‍वी सूर्या की मांग

हालांकि दोनों ही नेताओं का कहना है कि उनके बीच कोई सियासी बातचीत नहीं हुई है। भाजपा के एक नेता का भी कहना था की सामना में फडणवीस के इंटरव्यू को लेकर यह मुलाकात हुई थी।

सरकार खुद गिरेगी, तब देखेंगे

फडणवीस ने रविवार को कहा कि हम महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार को नहीं गिराना चाहते और अभी हमारी शिवसेना से हाथ मिलाने की कोई इच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि राउत से मुलाकात का कोई सियासी मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।

Devendra And Sanjay

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में हम उद्धव सरकार को नहीं गिराना चाहते। अगर यह सरकार खुद गिरती है, तब आगे देखा जाएगा।

फडणवीस हमारे दुश्मन नहीं

दूसरी ओर शिवसेना नेता संजय राउत ने भी इस मुलाकात पर सफाई देते हुए कहा कि फडणवीस से उनके वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हमारी फडणवीस से कोई दुश्मनी नहीं है।

ये भी पढ़ेंः चोरी छिपे EX CM फडणवीस से मिलने होटल क्यों गये थे संजय राउत, खुल गया राज

उन्होंने कहा कि मैं कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए फडणवीस से मिला था। वे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और इसके अलावा राज्य में विपक्ष के नेता होने के साथ ही भाजपा के बिहार प्रभारी भी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को हमारी मुलाकात के बारे में पता था।

Sanjay Raut

अलग हो गए एनडीए के सबसे मजबूत साथी

राउत ने कहा कि एनडीए के सबसे मजबूत स्तंभ शिवसेना और अकाली दल थे। शिवसेना को मजबूरी में एनडीए से बाहर निकलना पड़ा और अब अकाली दल ने किसानों के मुद्दे पर एनडीए का साथ छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ेंः महफूज रहेंगे राज कपूर-दिलीप कुमार के पैतृक घर, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

एनडीए को अब नए साथी मिल चुके हैं और इस कारण मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं मगर यह भी सच्चाई है कि जिस गठबंधन में शिवसेना और अकाली दल नहीं है, मैं उसे एनडीए नहीं मानता।

मुलाकात का राजनीतिक मतलब नहीं

उधर महाराष्ट्र भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये का कहना है कि इस मुलाकात का कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।

Maharashtra Politics Devendra Fadnavis meets Sanjay Raut in mumbai hotel

उन्होंने कहा कि राहुल शिवसेना के मुखपत्र सामना के लिए फडणवीस का साक्षात्कार लेना चाहते थे मगर फडणवीस ने बिहार में चुनाव प्रचार के बाद साक्षात्कार देने की बात कही है।

अब बदल चुकी है महाराष्ट्र की सियासत

कभी महाराष्ट्र की सियासत में शिवसेना और भाजपा की मजबूत दोस्ती थी मगर अब राज्य की सियासत पूरी तरह बदल चुकी है। शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली है और ऐसे में राउत और फडणवीस के बीच मुलाकात पर सियासी हलकों में अचरज जताया जा रहा है। यह अचरज इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि उद्धव सरकार के गठन के दौरान राउत ने भाजपा पर तीखे हमले किए थे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani

Shivani

Next Story