TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

महाराष्ट्र लॉकडाउन को तैयार: CM उद्धव ठाकरे ने दिए ये आदेश, अधिकारी जुटे काम में

वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों और कोविड-19 टास्क फोर्स के साथ आज बैठक के दौरान सीएम उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन जैसी पाबंदियों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।

Shivani
Published on: 28 March 2021 7:29 PM IST
महाराष्ट्र लॉकडाउन को तैयार: CM उद्धव ठाकरे ने दिए ये आदेश, अधिकारी जुटे काम में
X

मुंबई: महाराष्ट्र में लॉकडाउन की आशंकाएं बढ़ती जा रही हैं। कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी थीं कि अगर लोग नहीं चेते और इसी तरफ मामले बढ़े तो लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है। वहीं रविवार को सीएम ठाकरे ने अधिकारियों को संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन पर रोडमैप तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं।

अधिकारियों और कोविड-19 टास्क फोर्स के साथ सीएम ठाकरे की मीटिंग

कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से लगातार सामने आने के बाद रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान उन्होने एक बार फिर लाॅकडाउन के संकेत दिए। सीएम ठाकरे ने कहा कि अगर लोगों ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन नहीं किया, तो राज्य में फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ेँ- भारत में 312 मौतेंः एक दिन का आंकड़ा इतना खतरनाक, अब बेलगाम हुआ कोरोना

लाॅकडाउन के लिए तैयार रहने के दिए निर्देश

वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों और कोविड-19 टास्क फोर्स के साथ आज बैठक के दौरान सीएम उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन जैसी पाबंदियों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों से कहा कि प्रतिबंधो को लेकर रोडमैप तैयार किया जाएं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं क्योंकि लोग गंभीरता से गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में लॉकडाउन जैसे सख्त कदम पर विचार करने की जरूरत है।

महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति

देश के अन्य राज्यो की तुलना में महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमण फैला है। यहां वायरस का दर 22.78 प्रतिशत है। इसके बाद अन्य सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में राष्ट्रीय औसत से अधिक संक्रमण दर हैं। इनमें चंडीगढ़ (11.85 प्रतिशत), पंजाब (8.45 प्रतिशत), गोवा (7.03 प्रतिशत), पुदुचेरी (6.85 प्रतिशत), छत्तीसगढ़ (6.79 प्रतिशत), मध्य प्रदेश (6.65 प्रतिशत) और हरियाणा (5.41 प्रतिशत) का नाम शामिल है।



\
Shivani

Shivani

Next Story