×

Mahua Moitra News: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ सख्त एक्शन की तैयारी, कल होगी समिति की बैठक, संसद से अयोग्य घोषित किए जाने की संभावना

Mahua Moitra News: टीएमसी सांसद के खिलाफ सख्त एक्शन की सिफारिश भी की जा सकती है। इस सिफारिश के तहत वर्तमान लोकसभा के कार्यकाल में महुआ को अयोग्य भी घोषित किया जा सकता है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 6 Nov 2023 11:07 AM IST
TMC MP Mahua Moitra
X

TMC MP Mahua Moitra  (photo: social media )

Mahua Moitra News: पैसा लेकर सवाल पूछने के मामले में तृणमूल कांग्रेस की संसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। भाजपा सांसद विनोद सोनकर के नेतृत्व वाली आचार संहिता समिति की बैठक मंगलवार को होने वाली है। जानकार सूत्रों का कहना है कि इस बैठक के दौरान संसद में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के मामले में ड्राफ्ट रिपोर्ट पेश की जाएगी।

सूत्रों का कहना है कि टीएमसी सांसद के खिलाफ सख्त एक्शन की सिफारिश भी की जा सकती है। इस सिफारिश के तहत वर्तमान लोकसभा के कार्यकाल में महुआ को अयोग्य भी घोषित किया जा सकता है।

महुआ के खिलाफ सख्त एक्शन की तैयारी

एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 2005 में हुआ कैश फॉर क्वेरी मामले में की गई कार्रवाई आचार संहिता समिति के लिए नजीर बन सकती है। 2005 के इस बहुचर्चित मामले में सभी 11 सांसदों को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इन सांसदों के नाम पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में सामने आए थे।

हालांकि बाद में यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया था। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर दो साल तक सुनवाई चली थी और बाद में जनवरी 2007 में देश की शीर्ष अदालत ने इन सभी सांसदों की अयोग्यता पर रोक लगा दी थी।

Mahua Moitra Controversy: 'बेहूदा और बेशर्म हैं एथिक्स कमेटी के चेयरमैन', अगली बैठक से पहले महुआ ने खोया आपा


समिति की बैठक में कल पेश होगी रिपोर्ट

आचार संहिता समिति से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को समिति की बैठक संसदीय सौध में होगी। समिति की बैठक के दौरान सबसे पहले ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी और इसके बाद इसे स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू होगी। समिति में विरोध की स्थिति में मतदान का रास्ता अपनाया जाएगा। इस बैठक के बाद समिति की ओर से लोकसभा अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

Mahua Moitra Case: अब बच नहीं सकतीं महुआ, निशिकांत का टीएमसी सांसद पर बड़ा हमला, समिति के अध्यक्ष बोले-बचने के लिए महुआ ने सवालों से मुंह फेरे

सूत्रों का कहना है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान रिपोर्ट को लोकसभा के पटल पर रखा जाएगा 15 सदस्यीय आचार संहिता समिति में भाजपा का बहुमत है। ऐसे में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के आचरण के खिलाफ गंभीर रुख अपनाए जाने की संभावना जताई जा रही है।


महुआ का भाजपा पर तीखा हमला

दूसरी ओर टीएमसी सांसद माहिया महुआ मोइत्रा ने एक बार फिर समिति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को महिला सांसदों को आगे करने से पहले इस बात को याद रखना चाहिए कि मेरे पास समिति के रिकॉर्ड की सटीक प्रतिलिपि है। उन्होंने कहा कि कमेटी के अध्यक्ष की ओर से मुझसे घिनौने अप्रासंगिक सवाल पूछे गए। इस पर विपक्ष और मेरी ओर से जताया गया विरोध आधिकारिक तौर पर दर्ज है।

Mahua Moitra: कौन हैं महुआ मोइत्रा? Louis Vuitton का पर्स, इतने हजार की साड़ी, थोड़ी बहुत नहीं बल्कि इतनी महंगी है इनकी लाइफस्टाइल

समिति की गुरुवार को हुई बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर की ओर से पूछे गए सवालों को लेकर भारी हंगामा भी हुआ था। महुआ ने आरोप लगाया कि भाजपा की ओर से उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। टीएमसी सांसद ने कहा कि सीबीआई और ईडी को पहले करोड़ों रुपए के कोयला घोटाले में अडानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story