×

किसान योजना में बड़ा बदलाव, अब मिलेगा इतना पैसा, उठाएं अभी फायदा...

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम से किसानों के खाते में सालाना 6000 रुपये की नगद सहायता देने की शुरुआत हो चुकी हैं। इस स्कीम में इस दौरान कई बड़े बदलाव देखने को मिले। इसमें किसानों को 6000 रुपये की सहायता से कहीं ज्यादा फायदा मिलने वाला है।

Monika
Published on: 20 Oct 2020 12:23 PM IST
किसान योजना में बड़ा बदलाव, अब मिलेगा इतना पैसा, उठाएं अभी फायदा...
X
किसान भाइयों के लिए फायदे की खबर, पीएम किसान स्कीम में हुए कई बड़े बदलाव

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम से किसानों के खाते में सालाना 6000 रुपये की नगद सहायता देने की शुरुआत हो चुकी हैं। इस स्कीम में इस दौरान कई बड़े बदलाव देखने को मिले। इसमें किसानों को 6000 रुपये की सहायता से कहीं ज्यादा फायदा मिलने वाला है।

क़र्ज़ सीमा

बता दें, कि मोदी सरकार ने इस खास स्कीम की शुरुआत 24 फरवरी 2019 में गोरखपुर से की थी। इस स्कीम से किसान पहले से ज्यादा आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड ले पाएंगे हैं। जिसके साथ ही आत्मनिर्भर भारत के तहत 1.5 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं। बता दें, कि कृषि मंत्रालय के मुताबिक 2 लाख करोड़ रुपये तक की खर्च सीमा के 2.5 करोड़ केसीसी जारी किए जाएंगे। ताकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों को केसीसी का फायदा भी मिलने लगे। इसके तहत किसान 3 लाख तक का कर्ज अपने खेत के लिए ले सकता है। उसे यह क़र्ज़ 4 प्रतिशत की दर से मिलता है।

ऐसे देखें स्टेटस

अगर आपने भी इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया है और आपने के बैंक अकाउंट में पैसे नहीं आए हैं तो उसका स्टेटस जानना बहुत आसान हो गया है। पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपना आधार, मोबाइल और बैंक खाता नंबर दर्ज करके इसके स्टेटस की जानकारी ले सकता है।

खुद करें रजिस्ट्रेशन

अब इस योजना में रजिस्ट्रेशन में किसी तीसरे के पास जा कर रजिस्ट्रेशन करवाने की झंझट से आज़ादी मिल गई है। कोई भी ‘किसान पोर्टल’ पर जाकर खुद ही अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है। इसका मकसद सभी किसानों को स्कीम से जोड़ना और रजिस्टर्ड लोगों को समय पर लाभ पहुंचाना है।

ये भी पढ़ेंः बुलेट ट्रेन होने वाली शुरू! इस कम्पनी को मिला ठेका, जल्द कर सकेंगे सफर..

KCC मिलना हुआ आसान

या लाभ लेने के लिए मोदी सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड भी मुहैया करवाने का फैसला किया है। पीएम-किसान योजना को केसीसी से लिंक कर दिया गया है। इससे 3 लाख रुपये तक का लोन सिर्फ 4 फीसदी की दर पर मिल जाएगा। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने वडा किया था कि मोदी सरकार दोबारा सत्ता आई तो सभी 14.5 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। कई राज्य सरकारें अब पीएम किसान योजना में खुद भी मदद करने पर विचार कर रही हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने प्रति किसान 4-4 हजार रुपये देकर इस तरफ कदम बढ़ा दिया है। कोई किसान पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ लेता है तो उसे पीएम किसान मानधन योजना में जुड़ने के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा।मतलब 3000 रुपये प्रति माह का अंशदान सीधे पीएम किसान स्कीम से कट जाएगा। किसान को सीधे अपनी जेब से पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ेंः चीन उड़ेगा मिसाइल से: पल में करेगी दुश्मनों को तबाह, सामने आई वीडियो

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story