TRENDING TAGS :
ममता बनर्जी का नया पैंतरा, जय श्रीराम से नहीं इस बात से है उनको दिक्कत
लोकसभा चुनाव के बाद भी बीजेपी और टीएमसी में तल्खी खत्म होने का नाम ले रही है। दोनों पार्टियों में जंग अब और तीखी हो गई है। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आए हमला बोल रही हैं। पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच झड़प की भी खबरें हैं।
कोलकाता: लोकसभा चुनाव के बाद भी बीजेपी और टीएमसी में तल्खी खत्म होने का नाम ले रही है। दोनों पार्टियों में जंग अब और तीखी हो गई है। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आए हमला बोल रही हैं। पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच झड़प की भी खबरें हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा बार-बार ‘जय श्री राम’ का इस्तेमाल कर धर्म को राजनीति में मिला रही है। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि नफरत की विचारधारा के प्रचार-प्रसार का प्रयास किया जा रहा है, जिसका विरोध किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें...नीतीश ने BJP से ऐसे लिया बदला, मोदी सरकार में एक मंत्री पद के आॅफर से थे नाराज
उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “जय सिया राम, जय रामजी की, राम नाम सत्य है आदि के धार्मिक और सामाजिक निहितार्थ हैं। लेकिन भाजपा धार्मिक नारे जय श्री राम को अपनी पार्टी के नारे के तौर पर गलत तरीके से इस्तेमाल कर धर्म को राजनीति से मिला रही है।”
उन्होंने कहा कि उन्हें किसी खास नारे के किसी रैली या पार्टी के कार्यक्रम में इस्तेमाल किये जाने पर कोई आपत्ति नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे किसी राजनीतिक दलों की रैलियों और उनके पार्टी के उद्देश्य में कोई खास नारे से कोई दिक्कत नहीं है। हर राजनीतिक दल का अपना नारा है। मेरी पार्टी का ‘जय हिंद, वंदे मातरम’ नारा है। वाम का ‘इंकलाब जिंदाबाद’ नारा है। अन्यों के भी अलग-अलग नारे हैं। हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं’’
यह भी पढ़ें...क्या आप मोलू-चित्रग्राम को जानते हैं, जहां सेना ने 2 आतंकियों को उतारा मौत के घाट
बनर्जी ने कहा, “हम दूसरों पर...इस धार्मिक नारे के जबरन प्रवर्तन का सम्मान नहीं करते।” पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में बृहस्पतिवार को ममता बनर्जी ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे कुछ लोगों से नाराजगी जताई थी। ऐसी एक घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रहा है।
बनर्जी ने पोस्ट में लिखा, “हिंसा और तोड़फोड़ के जरिये नफरत की विचारधारा को जानबूझ कर बेचने का प्रयास किया जा रहा है जिसका निश्चित रूप से विरोध किया जाना चाहिए।”उन्होंने कहा, ‘‘राम मोहन राय से विद्यासागर और अन्य महान समाज सुधारकों तक बंगाल सौहार्द्र, प्रगति और प्रगतिशील विचारधारा का स्थान रहा है लेकिन अब भाजपा की भ्रम फैलाने की रणनीति बंगाल को नकारात्मक तरीके से निशाना बना रही है।’’
यह भी पढ़ें...राम मंदिर पर आज अयोध्या में साधु-संतों की बड़ी बैठक, हो सकता बड़ा फैसला
उन्होंने कहा कि यह समय राजनीतिक कार्यकर्ताओं को देश में अशांति फैलाने से रोकने के लिए कदम उठाने का है। इस बीच, बनर्जी का जिक्र करते हुए भाजपा नेता मुकुल रॉय ने कहा कि लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद टीएमसी प्रमुख अपना मानसिक संतुलन खो रही हैं।
भाषा