×

बहुते क्रांतिकारी: तीसरी औरत से चले थे ये काम करने, हो गया बुरा हाल

26 वर्षीय एस दिनेश, रासिपलायम की एक निजी कंपनी में पैटर्न मेकर के तौर पर नौकरी करता है । दिनेश ने तिरुपुर की प्रियदर्शिनी के साथ 2016 में शादी की थी । आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद वो प्रियदर्शिनी को अपशब्द कहने के साथ मारने-पीटने लगा ।

SK Gautam
Published on: 16 April 2023 3:42 PM IST
बहुते क्रांतिकारी: तीसरी औरत से चले थे ये काम करने, हो गया बुरा हाल
X

चेन्नई: एक शख्स की किस्मत ने उस समय धोखा दे दिया जब शादी कर रहा था । हुआ यह कि पहले से ही दो शादियां कर चुके तमिलनाडु के तिरुपुर का रहने वाला एक शख्स जब तीसरी शादी करने की कोशिश की तो पहले की दोनों पत्नियों ने उसकी जमकर धुनाई की । यह घटना इतना चर्चित हुआ कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है ।

दो पत्नियों के होने के बावजूद तीसरी शादी.....

26 वर्षीय एस दिनेश, रासिपलायम की एक निजी कंपनी में पैटर्न मेकर के तौर पर नौकरी करता है । दिनेश ने तिरुपुर की प्रियदर्शिनी के साथ 2016 में शादी की थी । आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद वो प्रियदर्शिनी को अपशब्द कहने के साथ मारने-पीटने लगा । प्रियदर्शिनी आखिर कब तक ये बर्दाश्त करती और वो दिनेश को छोड़कर अपने मायके में जाकर रहने लगी ।

ये भी देखें : जब गाय के नाम पर लोग मारे जाते हैं तब प्रधानमंत्री के कान खड़े होने चाहिए: असदुद्दीन ओवैसी

दिनेश ने अप्रैल 2019 में मैट्रिमोनियल साइट के जरिए अनुप्रिया से शादी की । अनुप्रिया पहले से तलाकशुदा थी । अनुप्रिया से भी शादी के बाद दिनेश की हरकतें नहीं बदलीं । आरोप है कि उसने अनुप्रिया से भी वैसा ही बर्ताव किया जैसा कि प्रियदर्शिनी के साथ करता था । अपशब्द, मारने-पीटने के साथ वो अनुप्रिया को दहेज के लिए ताने देता था । अनुप्रिया भी जल्दी ही उसे छोड़कर मायके चली गई ।

दिनेश को बाहर बुलाने के लिए कंपनी के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया

बीते हफ्ते अनुप्रिया और प्रियदर्शिनी को पता चला कि दिनेश एक बार फिर शादी की तैयारी कर रहा है और मैट्रिमोनियल साइट के जरिए वधू ढूंढ रहा है । सोमवार को अनुप्रिया और प्रियदर्शिनी, दोनों उस निजी कंपनी के बाहर पहुंच गईं जहां दिनेश काम करता है । दोनों ने दिनेश से मिलवाने के लिए कहा ।

निजी कंपनी ने उन्हें अपने परिसर में दाखिल होने की इजाजत नहीं दी । दोनों महिलाओं ने दिनेश को बाहर बुलाने के लिए कंपनी के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया । दिनेश जैसे ही गेट से बाहर आया, दोनों महिलाओं ने उसे पीटना शुरू कर दिया ।

ये भी देखें : नशे में गंदा काम! एक्ट्रेस का ये शर्मनाक किस्सा, सुन कर कांप जाएगी रूह

पुलिस कर रही है जांच

दोनों महिलाओं ने दिनेश के खिलाफ सुलुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है । शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story