×

Manipur Violence: मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे, इंटरनेट पर प्रतिबंध बढ़ा

Manipur Violence: मणिपुर में भड़की हिंसा को लेकर गृहमंत्री नें शनिवार को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। घंटो चले मीटिंग में सरकार ने विपक्षियों को मौजूदा हालात से अवगत कराया गया था।

Anant Shukla
Published on: 25 Jun 2023 4:57 PM IST (Updated on: 25 Jun 2023 7:02 PM IST)
Manipur Violence: मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे, इंटरनेट पर प्रतिबंध बढ़ा
X
Manipur CM N Biren Singh reached to meet Home Minister Amit Shah (Photo-Social Media)

Manipur Violence: सर्वदलीय बैठक के बाद मणिपुर मणिपुर के मुक्यमंत्री बीरेन सिंह गृहमंत्र अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे है। सीएम ने राज्य की स्थिति के बारे में केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया। इसी बीच सुरक्षा के दृष्टिगत मणिपुर में इंटरनेट पर प्रतिबंध को 30 जून दोपहर एक तीन तक के लिए बढ़ा दिया है। बैठक के बाद सीएम का अमित शाह से मिलना अहम माना जा रहा है। बता दें कि मणिपुर में भड़की हिंसा को लेकर गृहमंत्री नें शनिवार को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। घंटो चले मीटिंग में सरकार ने विपक्षियों को मौजूदा हालात से अवगत कराया गया था। इसके अलावा हिंसा को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम के बारे में भी अवगत काराया गया। इस दौरान टीएमसी नेताओं ने अगले हफ्ते मणिपुर में सर्वदलीय प्रतिनिदिमंडल भेजने की मांग की। मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की थी।

मुलाकात के बाद सीएम एन बीरेन ने ट्वीट करते हुए कहा कि नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात कर मणिपुर में जमीनी स्तर पर उभरती स्थिति के बारे में जानकारी दी। अमित शाह की कड़ी निगरानी में, राज्य और केंद्र सरकार पिछले सप्ताह में हिंसा को काफी हद तक नियंत्रित करने में सक्षम रही है। गौरतलब है कि 13 जून के बाद से हुई हिंसा में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार मणिपुर में सामान्य स्थिति लाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी। इसके अलावा, अमित शाह ने हमें स्थायी शांति प्राप्त करने की दिशा में अपने काम को मजबूत करने की सलाह दी और यह सुनिश्चित करने के लिए मणिपुर में प्रत्येक हितधारकों का सहयोग भी मांगा, जिससे राज्य में शांति बनी रहे।

Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story