×

महिला IPS गिरफ्तार: CM ने इसलिए लिया तुरंत एक्शन, लगे गंभीर आरोप

मणिपुर पुलिस और एक महिला आईपीएस अधिकारी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। मणिपुर पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एक महिला आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है।

Newstrack
Published on: 30 July 2020 7:05 PM IST
महिला IPS गिरफ्तार: CM ने इसलिए लिया तुरंत एक्शन, लगे गंभीर आरोप
X

नई दिल्ली। मणिपुर पुलिस और एक महिला आईपीएस अधिकारी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। मणिपुर पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एक महिला आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जानकारी देते हुए पश्चिमी इंफाल की पुलिस ने बीते मंगलवार को बताया है कि महिला आईपीएस अधिकारी थोनाउजम बृंदा और दो अन्य लोगों को लॉकडाउन के नियम तोड़ने के लिए तात्कालिक तौर पर अपनी गिरफ्त में लिया गया था। सूत्रों से मिली रिपोर्ट में कहा गया है कि बृंदा ने हाल में मणिपुर के सीएम पर भी आरोप लगाए थे। जिससे सरकार की आलोचना की वजह से वो सुर्खियों में रही हैं।

ये भी पढ़ें... कपाने वाला खुलासा: महिलाओं की ऐसी दुर्दशा सुन रोंगते खड़े हो जाएगें, आ गई रिपोर्ट

जानकारी के लिए बता दें कि बृंदा ने आरोप लगाया था कि एक पूर्व बीजेपी पदाधिकारी के खिलाफ जांच में मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह ने दखलनदाजी दी थी। बात ये है कि उस पूर्व बीजेपी पदाधिकारी पर स्मगलिंग से संबंधित गंभीर आरोप थे।

बृंदा पर कोर्ट की अवमानना का मामला

ऐसे में आईपीएस अधिकारी थोनाउजम बृंदा ने ये आरोप एफिडेविट के जरिए कोर्ट में लगाए हैं। इसके बाद में बृंदा पर कोर्ट की अवमानना का मामला भी चल रहा है। असल में भाजपा के पूर्व पदाधिकारी को स्पेशल कोर्ट से जमानत दिए जाने के फैसले पर बृंदा ने फेसबुक पोस्ट लिखी थी। जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लिया था।

आईपीएस अधिकारी बृंदा पर कोर्ट रूम में जज की तरफ आपत्तिजनक इशारे करने का भी आरोप है। लेकिन आईपीएस बृंदा ने एफिडेविट में इस आरोप से मना किया है।

ये भी पढ़ें...सुशांत केस: सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, सीबीआई से जांच की मांग

मामले ने उछाल पकड़ ली

ऐसे में अब उन्हें गिरफ्त में लिए जाने का मामले ने उछाल पकड़ ली है। इंफाल के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के. जयंत ने बताया है कि पुलिस बृंदा पर निगाह नहीं रख रही है और उन्हें निशाना बनाए जाने का कोई भी इरादा नहीं है।

लेकिन आईपीएस अधिकारी बृंदा ने गिरफ्त में लिए जाने को भी लेकर पोस्ट लिखी है। पोस्ट में उन्होंने कहा है कि मेरे पति कर्फ्यू तोड़ने के लिए फाइन देने के लिए तैयार थे लेकिन उन लोगों ने मना कर दिया।

आगे उन्होंने लिखा कि हम लोग पूरी तरह पुलिसवालों से घिरे हुए थे। बृंदा ने पोस्ट में यह भी लिखा है कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्त में लेने का कारण भी नहीं बताया। फिलहाल मामले में कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें... भारत पर बड़ा खतरा: देश में सुरक्षा एजेंसियां हुई चौकन्ना, आतंकी अलर्ट जारी

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story