×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

INDIA Delegation in Manipur: 'इनके चेहरे देखकर पता चलता है कि ये...', राहत शिविर का जायजा लेने के बाद बोले अधीर रंजन

INDIA Delegation Manipur Visit: हिंसा प्रभावित मणिपुर में 21 विपक्षी सांसदों का डेलिगेशन राहत शिविरों का दौरा कर रहा है। चुराचांदपुर शिविर में लोगों से मिलने के बाद नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी।

Aman Kumar Singh
Published on: 29 July 2023 5:42 PM IST (Updated on: 29 July 2023 5:59 PM IST)
INDIA Delegation in Manipur: इनके चेहरे देखकर पता चलता है कि ये..., राहत शिविर का जायजा लेने के बाद बोले अधीर रंजन
X
अधीर रंजन चौधरी (Social media)

INDIA Delegation Manipur Visit: मणिपुर करीब 3 महीने से हिंसा की आग में झुलस रहा है। मणिपुर के ताजा हालात का जायजा लेने के लिए विपक्षी गठबंधन 'INDIA' का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार (29 जुलाई) को पहुंचा। विपक्षी नेताओं के डेलिगेशन में 21 सांसद हैं। विभिन्न दलों के सांसदों ने मणिपुर के राहत शिविरों में हिंसा प्रभावित लोगों से बातचीत की। उनकी तकलीफें, मुश्किलें और डर को जानने का प्रयास किया। सभी नेताओं ने चुराचांदपुर के राहत शिविर (Churachandpur Relief Camp) में पीड़ितों से मुलाकात की। उनका हालचाल जाना। बता दें, यहां हाल ही में हिंसा हुई थी। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने किया राहत शिविर का दौरा

चुराचांदपुर राहत शिविर का दौरा करने के दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury) ने मीडिया को बताया, 'इन लोगों का चेहरा देखकर पता चलता है कि ये डरे हुए हैं। इन लोगों को सरकार पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं है। राज्य में बेहद भयानक स्थिति पैदा हो चुकी है।'

पूर्व सीएम ने ये कहा

मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह (Okram Ibobi Singh) ने मीडिया से कहा, 'करीब 26 पॉलिटिकल पार्टीज के सांसदों का प्रतिनिधित्व करने वाली इस टीम का स्वागत है। हमें बेहद खुशी है कि वो राहत शिविरों का दौरा कर रहे हैं। प्रभावित लोगों से मिलना चाहते हैं। करीब 3 महीने से ये लोग अपने घरों से बाहर हैं। इनसे जरूर मिलना चाहिए। उन्हें सरकार को स्थिति के बारे में सूचित करना चाहिए। ताकि, जल्द से जल्द मणिपुर में हालात सामान्य हो सके।'



\
Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story