×

Manipur Violence: मणिपुर में बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद

Manipur Violence: राज्य पुलिस और सुरक्षाबलों ने इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, विष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों नें सर्च आपरेशन चलाया। इस सर्च आपरेशन में 12 हथियार, 6 गोला बारूद और आठ विस्फोटक बरामद हुए हैं। मा

Jugul Kishor
Published on: 13 Aug 2023 9:47 AM IST (Updated on: 13 Aug 2023 9:55 AM IST)
Manipur Violence: मणिपुर में बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद
X
भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद ( सोशल मीडिया)

Manipur Violence: पूर्वात्तर राज्य मणिपुर में राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने रविवार (13 अगस्त) को उपद्रवियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस और सुरक्षाबलों ने इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, विष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों नें सर्च आपरेशन चलाया। इस सर्च आपरेशन में टीम ने हथियारों और विस्फोटकों का एक जखीरा बरामद किया। 12 हथियार, 6 गोला बारूद और आठ विस्फोटक बरामद हुए। माना जा रहा है जिन उपद्रवियों के यहां से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है, ये फिर एक नई हिंसा करने की साजिश रच रहे थे।

बता दें कि पुलिस के साथ सुरक्षा बल इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चला रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 11 अगस्त को भी सुरक्षा बलों ने दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 25 पैकेटों में पैक 27 किलोग्राम अफीम जब्त की थी। पिछले 24 घंटों के दौरान हिंसा ग्रस्त मणिपुर में गोलीबारी की छिटपुट घटनाओं और प्रदर्शनकारियों के एकत्र होने से स्थिति सामान्य रही। पुलिस ने कहा कि राज्य के पहाड़ी और घाटी दोनों जिलों में कुल 121 चौकियां स्थापित की गईं और पुलिस ने विभिन्न जिलों में कर्फ्यू के उल्लंघन के सिलसिले में 1580 लोगों को हिरासत में लिया।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story