×

Manipur Violence Update: नहीं थम रही हिंसा, महिलाओं की भीड़ ने घरों, स्कूलों में लगाई आग, बीजेपी नेता ने दर्ज कराई शिकायत

Manipur Violence Update: एक प्रत्यक्षदर्शी ने ने बताया कि सैकड़ों महिलाओं के नेतृत्व में लोगों की भीड़ ने हमले किए। कम से कम दस स्कूलों में आग लगा दी। बीएसएफ के जवानों से वाहन भी छिनने की कोशिश की। महिलाओं को ढाल की तरह इस्तेमाल किया गया था।

Ashish Pandey
Published on: 24 July 2023 11:59 AM IST
Manipur Violence Update: नहीं थम रही हिंसा, महिलाओं की भीड़ ने घरों, स्कूलों में लगाई आग, बीजेपी नेता ने दर्ज कराई शिकायत
X
Manipur Violence Update (photo: social media )

Manipur Violence Update: केंद्र और राज्य सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी मणिपुर में हिंसा की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां हर दिन कोई न कोई घटनाएं होना आम बात हो गई है। लगता है उपद्रवियों में पुलिस और प्रशासन का खौफ खत्म हो गया है। ताजा मामले में महिलाओं की भीड़ ने खाली छोड़े गए घरों और स्कूलों में आग लगा दी। इस बीच फायरिंग और बम विस्फोट भी किए गए। यही नहीं भीड़ का दुस्साहस देखिए कि उसने बीएसएफ के वाहन को भी छीनने की कोशिश की। यह घटना चुराचांद पुर जिले के तोरबंग बाजार की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि लोगों की भीड़ ने, जिसका नेतृत्व सैकड़ों महिलाएं कर रहीं थी, कम से कम 10 घरों में आग लगा दी। भीड़ में शामिल लोग इतने उग्र हो गए थे कि वह किसी की सुनने को तैयार नहीं थे।

महिलाओं की भीड़ ने लगाई आग

महिलाओं की भीड़ ने कम से कम 10 घरों में आग लगा दी। इस दौरान भीड़ की तरफ से कई राउंड फायरिंग भी की गई और देसी बमों से विस्फोट किए गए। भीड़ ने तोरबंग बाजार स्थित चिल्ड्रेन ट्रेजर हाई स्कूल को भी आग के हवाले कर दिया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सैकड़ों महिलाओं के नेतृत्व में लोगों की भीड़ ने हमले किए और जमकर उत्पात मचाए। इस घटना में महिलाओं को ढाल की तरह इस्तेमाल किया गया था। भीड़ ने बीएसएफ के जवानों से भी हाथापाई की और उनका वाहन छीनने की कोशिश की, लेकिन जवानों और स्थानीय लोगों ने फायरिंग कर भीड़ के इस मनसुबे को विफल कर दिया।

आरएसएस पदाधिकारी ने दर्ज कराई शिकायत

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया गया है, जिसमें मणिपुर में बीते दिनों दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरएसएस पदाधिकारी और उनके बेटे के शामिल होने का आरोप लगाया गया था। पीड़ित आरएसएस पदाधिकारी ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि उनके साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को एक शिकायत मिली है, जिसमें एक राजनीतिक दल के पदाधिकारी ने बताया है कि उनकी और उनके बेटे की तस्वीर को कांट-छांट कर वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट पर लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्ट के कैप्शन में आरोप लगाया गया है कि पदाधिकारी और उनका बेटा इस अपराध में सीधे तौर पर शामिल हैं। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।



Ashish Pandey

Ashish Pandey

Next Story