TRENDING TAGS :
अयोध्या को लेकर मनोज तिवारी ने की ये बड़ी मांग
नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को लिखे पत्र में तिवारी ने कहा, ‘‘मैं आपसे आग्रह करता हूं कि अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के प्रस्ताव पर विचार करें ताकि पूरी दुनिया से लोग सीधे यहां आ सकें।''
नई दिल्ली: सर्वोचच न्यायालय ने शनिवार को देश के सबसे बड़े मुकदमे अयोध्या राम जन्म भूमि विवाद पर फैसला सुनाया। जिसके बाद से केंद्र और राज्य सराकर अब वहां विकास का कार्य शुरू कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इससे दुनिया भर के श्रद्धालु अयोध्या में आकर दर्शन कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें—मौलाना अबुल कलाम आजाद और राष्ट्रीय शिक्षा दिवस, जानें क्या है दोनों में रिश्ता
अयोध्या दुनिया के बड़े टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है। ऐसे में अयोध्या में एयरपोर्ट बनने से विकास में मदद मिलेगी। बता दें कि सर्वेच्च न्यायालय ने शनिवार अयोध्या में विवादित भूमि पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है।
नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को लिखे पत्र में तिवारी ने कहा, ‘‘मैं आपसे आग्रह करता हूं कि अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के प्रस्ताव पर विचार करें ताकि पूरी दुनिया से लोग सीधे यहां आ सकें।''
ये भी पढ़ें— चार्टर प्लेन के अंदर जन्मदिन मनाते दिखे तेजस्वी यादव, JDU ने कही ये बड़ी बात
उन्होंने कहा, अयोध्या को विश्व के शीर्ष धार्मिक पर्यटन स्थलों में से एक के रूप में भी विकसित किया जा सकता है, ताकि इस क्षेत्र का समग्र विकास हो सके। दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रभारी नीलकंठ बख्शी ने कहा कि तिवारी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के अपने मांग के समर्थन में जल्दी ही पुरी से मुलाकात करेंगे।