×

Train Cancel Today: हादसे वाले रूट पर रद्द हुई कई ट्रेनें, कुछ के रूट में भी हुआ बदलाव, ये है पूरी सूची

Today Train Cancel List: ओडिशा में शुक्रवार शाम हुए भयानक रेल हादसे का असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी पड़ा है। इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को या तो रद्द करना पड़ा है या उनका मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है।

Krishna Chaudhary
Published on: 3 Jun 2023 2:01 PM IST (Updated on: 3 Jun 2023 2:35 PM IST)
Train Cancel Today: हादसे वाले रूट पर रद्द हुई कई ट्रेनें, कुछ के रूट में भी हुआ बदलाव, ये है पूरी सूची
X
Today Train Cancel List (Social Media)

Today Train Cancel List: ओडिशा में शुक्रवार शाम हुए भयानक रेल हादसे का असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी पड़ा है। इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को या तो रद्द करना पड़ा है या उनका मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस रूट से चलने वाली 12 रेलगाड़ियों का परिचालन फिलहाल रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा 8 प्रमुख ट्रेनों के मार्ग डायवर्ट कर दिए गए हैं।
रेलवे ने प्रेस रिलीज जारी कर खड़गपुर-भद्रक सेक्शन में कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण रद्द हुए ट्रेनों की सूची जारी की है। सूची में वो ट्रेनें शामिल हैं, जो आज यानी शनिवार 3 मई को यात्रा शुरू करने वाली थीं।

1. 08411 बालासोर- भुवनेश्वर
2. 22895 हावड़ा-पुरी
3. 12703 हावड़ा - सिकंदराबाद
4. 12821 शालीमार – पुरी
5. 12245 हावड़ा - बेंगलुरु
6. 08031 बालासोर-भद्रक
7. 18045 शालीमार-हैदराबाद
8. 20889 हावड़ा – तिरूपति
9. 8415 जलेश्वर – पुरी
10. 12891 बंगरीपोसी - पुरी
11. 18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड
12. 08063 खड़गपुर-भद्रक

जिन ट्रेनों के रूट बदले गए

भारतीय रेलवे ने तीन ट्रेनों के बीच हुए भीषण हादसे के बाद खड़गपुर-भद्रक सेक्शन में कुछ रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित भी किया है। जिन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं, वो हैं –
1. कामाख्या पुरी 15644
2. सिलचर तिरूवनंतपुरम 12508
3. डिब्रूगढ़ कन्याकुमारी 22504
4. आनंद विहार – भुवनेश्वर 12820
5. नई दिल्ली – भुवनेश्वर 22812
6. आनंद विहार – पुरी 12876
7. न्यू जलपाईगुड़ी – मद्रास 22612
8. डिब्रूगढ़ – सिकंदराबाद 07047

मृतकों की संख्या बढ़ रही

ओडिशा रेल हादसे में हताहतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन कल रात से जारी है। राज्य के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने नया आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 237 हो गई है। वहीं, 900 यात्री जख्मी हुए हैं। घायलों को कटक, बालासोर और भुवनेश्वर के अस्पताल में पहुंचाया गया है।

बता दें कि हादसे में मारे गए लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है। मृतकों के परिजनों को रेल मंत्रालय की ओर से 10 लाख रूपये और प्रधानमंत्री की तरफ से दो लाख रूपये यानी कुल 12 लाख रूपये मिलेंगे। इसी तरह रेलवे गंभीर रूप से घायल लोगों को दो-दो लाख रूपये और मामूल रूप से घायल लोगों को 50 रूपये की सहायता राशि देगा। वहीं, पीएमएनआरएफ से घायलों को 50-50 हजार रूपये देने का ऐलान किया गया है।

Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story