TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भारी भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

राष्ट्रीय राजमार्ग रामबन के पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) सुरेश शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पिछले दो से अधिक दिनों से हो रही बारिश के कारण बैट्री चश्मा के नजदीक हुए भूस्खलन के कारण 270 किलोमीटर लंबा राजमार्ग पूरी तरह बंद हो गया।

Roshni Khan
Published on: 25 May 2019 11:05 AM IST
भारी भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
X

बनिहाल/जम्मू: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार तड़के भारी भूस्खलन होने से कश्मीर को देश के शेष हिस्से से जोड़ने वाली इस एकमात्र सड़क पर यातायात बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ये भी देंखे:राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश नहीं की: संजय निरुपम

राष्ट्रीय राजमार्ग रामबन के पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) सुरेश शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पिछले दो से अधिक दिनों से हो रही बारिश के कारण बैट्री चश्मा के नजदीक हुए भूस्खलन के कारण 270 किलोमीटर लंबा राजमार्ग पूरी तरह बंद हो गया।

शनिवार सुबह श्रीनगर के लिए रवाना हुए हजारों वाहन सड़क बंद होने के बाद राजमार्ग पर फंसे हुए हैं।

शर्मा ने बताया कि संबंधित एजेंसियों ने कर्मचारियों और मशीनों को रास्ता खोलने के काम पर लगाया है।

ये भी देंखे:प्रचंड जीत के बाद मोदी रविवार को मां का आशीर्वाद लेंगे

उन्होंने बताया, ‘‘काफी मलबा होने के कारण रास्ता साफ होने में कई घंटे लगेंगे। हम काम कर रहे हैं और जितनी जल्दी संभव हो सके उतनी जल्दी राजमार्ग पर यातायात बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं।’’

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story