×

मथुरा: कार की डिक्की में छिपा रखा था गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की जांच के दौरान कार की डिक्की से पांच लाख रुपए कीमत का गांजा बरामद किया है।

Roshni Khan
Published on: 26 Jun 2019 11:29 AM IST
मथुरा: कार की डिक्की में छिपा रखा था गांजा बरामद, दो गिरफ्तार
X

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की जांच के दौरान कार की डिक्की से पांच लाख रुपए कीमत का गांजा बरामद किया है।

ये भी देंखे:आलिया भट्ट लॉन्च करेंगी अपना यूट्यूब चैनल, फैंस से शेयर करेंंगी ये टिप्स

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया, ‘‘गिरफ्तार किए गए गांजा तस्करों में राजू बंसल उर्फ सुरेश और लक्ष्मण बघेल शामिल हैं।’’

ये भी देंखे:मथुरा: एलएलबी की परीक्षा में चल रही थी सामूहिक नकल, जिलाधिकारी ने परीक्षा निरस्त की

तस्करों ने माल पकड़े जाते देख पुलिस पर हमला कर दिया लेकिन पुलिस दल ने थोड़ी सी मशक्कत के बाद दोनों तस्करों को दबोच लिया और उनके पास से अवैध असलहा और 55 हजार रुपए नकद बरामद किए। दोनों यह गांजा मथुरा में अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करने के लिए पलवल से लाए थे।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story