TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भूकंप से कांपा ये राज्य: उड़ी लोगों की नींद, घर में रहने पर सता रहा डर

मामला हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का है, जहां देर रात भूकंप के झटके महसूस किये गये। मिली जानकारी के अनुसार रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 आंकी गई है। इसके बाद से लोग दहशत में हैं।

Shivani Awasthi
Published on: 30 March 2020 9:03 AM IST
भूकंप से कांपा ये राज्य: उड़ी लोगों की नींद, घर में रहने पर सता रहा डर
X

शिमला: एक तरफ कोरोना का कहर, तो दूसरी तरफ प्राकृतिक आपदा भारत में दहशत बढ़ा रही है। दरअसल, दो दिनों में दूसरी बार हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किये गए। रविवार की देर रात प्रदेश के चंबा जिले में धरती के कम्पन से लोग सहम गए। इन झटकों से हड़कंप मच गया और लोगों की नींदे उड़ गयी। बता दें कि एक दिन पहले भी यहां भूकंप आ चुका है।

हिमाचल प्रदेश के चम्बा में भुकंप

मामला हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का है, जहां देर रात भूकंप के झटके महसूस किये गये। मिली जानकारी के अनुसार रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 आंकी गई है। इसके बाद से लोग दहशत में हैं।

ये भी पढ़ेंःजम्मू-कश्मीरः फारूक अब्दुल्ला के बहनोई का निधन, उमर ने लोगों से की ये अपील

भूकंप के तगड़े झटके से हिला शहर: घरों से निकले डरे-सहमे लोग

28 मार्च को भी हिमाचल में नौ बार भूकंप

गौरतलब है कि इसके दो दिन पहले 28 मार्च को भी हिमाचल में एक दिन में नौ बार भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। ये झटके एक से डेढ़ घंटे के बीच महसूस किये गये थे। जिसमें चौथी बार आये झटके की तीव्रता सबसे अधिक थी। हिमाचल प्रदेश में लगातार आ रहे इन झटकों की वजह से लोगों के बीच दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ेंः अभी-अभी यहां हुआ भीषण विमान हादसा, कई लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, भूकंप का केंद्र चंबा जिले में 5 से 10 किलोमीटर की गहराई पर था। बता दें कि चंबा सहित हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्से संवेदनशील क्षेत्र में आते हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story