TRENDING TAGS :
पुलिस को देखकर पागल हो गई भीड़, कई राउंड चली गोलियां, जमकर हुआ पथराव
इस पूरी घटना के बारें में डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि 'पुलिस कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
सतना: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आज गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। कुछ देर तक तो लोगों को समझ में ही नहीं आ रहा था कि आखिर ये हो क्या रहा है। इतनी ज्यादा गोलियां क्यों और कहां पर चलाई जा रही हैं।
जिसने भी इन गोलियों की आवाजें सुनी। वह एक पल के लिए वहीं पर छिप गया। काफी देर बाद जब गोलियां चलने की आवाजें आना बंद हुई। उसके बाद आस- पास के लोगों को मालूम पड़ा कि ये गोलियां किसी गैंगवार में नहीं चली बल्कि पुलिस की हवाई फायरिंग का नतीजा थीं।
पुलिस ने अपने बचाव में हवाई फायरिंग की थी। उसके ऊपर भीड़ ने पथराव किया था। इसलिए उसे अपनी रक्षा में इस तरह का कदम उठाना पड़ा।
फायरिंग (फोटो: सोशल मीडिया)
ये भी पढ़ें:J &K:DDC चुनाव से पहले घाटी में बड़ा एनकाउंटर, धमाकों की आवाज से कांप उठे लोग
क्या है ये पूरा मामला
दरअसल, भोपाल के करोंद स्थित ईरानी डेरे पर आज सुबह सागर जिले की खुरई पुलिस सहित भोपाल की छोला, निशातपुरा और गांधीनगर पुलिस धोखाधड़ी के मामले में तीन आरोपियों को अरेस्ट करने के लिए पहुंची थी।
उनके साथ तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम थी। सागर जिले की पुलिस जैसे ही दबिश देने के लिए पहुंची। उसकी नजर एक आरोपी पर पड़ गई। पुलिस ने उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया।
वह उसे अपने साथ लेकर जा ही रही थी कि इसी दौरान पुलिस पर लाठी-डंडों और तलवारों से हमला हो गया। पुलिस के ऊपर जमकर पथराव हुआ। बचाव में पुलिस ने हवाई फायर किया।
तब जाकर भीड़ ने पुलिस का रास्ता साफ किया। बड़ी मुश्किल से पुलिस अपने साथ एक आरोपी को पकड़कर थाने लेकर आ पाई।
ये भी पढ़ें:UAE ने पाकिस्तान के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, इन देशों के वीजा पर लगाई रोक
क्राइम सीन (फोटो-सोशल मीडिया)
इस पूरी घटना के बारें में डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि 'पुलिस कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस टीम जब एक आरोपी को गिरफ्तार कर ले जा रही थी तभी महिलाओं ने पुलिस टीम पर धावा बोल दिया। वे गिरफ्तार आरोपी को छुड़ाना चाह रहे थे।
इसी के चलते उन्होंने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थरों से हमला हुआ। लेकिन वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। पुलिस भीड़ से निकालकर आरोपी को थाने अपने साथ लेकर आई। उससे पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें… चेन्नई में 262 स्टूडेंट का किया गया कोरोना टेस्ट, चार छात्र पाए गए पॉजिटिव
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।