TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

महाराष्ट्र में साधुओं की हत्या पर गरमाया माहौल, हिरासत में 101 आरोपी, सरकार ने...

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे पालघर में रविवार को ऐसी घटना घटी जिसने सभी को अंदर तक झकझोर कर रख दिया। महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

Ashiki
Published on: 20 April 2020 8:43 AM IST
महाराष्ट्र में साधुओं की हत्या पर गरमाया माहौल, हिरासत में 101 आरोपी, सरकार ने...
X

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे पालघर में रविवार को ऐसी घटना घटी जिसने सभी को अंदर तक झकझोर कर रख दिया। महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर विपक्ष, उद्धव सरकार पर लगातार हमलवार है। वहीं तीन लोगों की निर्मम हत्या पर महाराष्ट्र सरकार ने कार्रवाई करते हुए 101 लोगों को हिरासत में ले लिया है। इसकी जानकारी महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी।

ये भी पढ़ें: अल्पसंख्यक उत्पीड़न पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया, पाकिस्तान को लगाई फटकार

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया, पालघर की घटना पर कार्रवाई की गई है। जिन्होंने 2 साधुओं, एक ड्राइवर और पुलिसकर्मियों पर हमला किया था, पुलिस ने घटना के दिन ही उन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस अपराध और शर्मनाक कृत्य के अपराधियों को कठोर दण्ड दिया जाएगा।'



वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने भी ट्वीट कर बताया कि मुंबई से सूरत जानेवाले 3 लोगों की पालघर में हुई हत्या के बाद मेरे आदेश से इस हत्याकांड में शामिल 101 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है।



बता दें कि ग्रामीणों ने इन तीनों लोगों पर हमला उस समय किया, जब ये लोग नासिक की ओर जा रहे थे। इनमें से एक ड्राइवर था, जबकि दो साधु थे जो मुंबई के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान सुशीलगिरी महाराज, निलेश तेलगड़े और जयेश तेलगड़े के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें: लॉक डाउन: आज से शुरू हो रहा है कामकाज, जानिए उत्तर प्रदेश में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

क्या था मामला?

जानकारी के अनुसार, पालघर जिले में दाभडी खानवेल रोड स्थित एक आदिवासी गांव में शुक्रवार तड़के करीब 200 लोगों ने इन तीनों को लुटेरा समझकर इनपर पथराव कर दिया था और इनके वाहन को रोकने लगे। जब इन लोगों ने अपने वाहन को रोका, तो भीड़ ने इन्हें वाहन से उतारकर डंडों व रॉड से पीटना शुरू कर दिया। जब ग्रामीणों ने इन पर पथराव शुरू कर दिया और वाहन को रोकने की कोशिश करने लगे, तो ड्राइवर ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। इस सूचना पर पुलिस टीम फौरन घटनास्थल पर पहुंची पुलिस भी कुछ न कर पाई।

ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: सब्जी बेचना नहीं आसान, देना होगा आधार कार्ड

संत समाज ने जताया रोष

वहीं साधुओं की निर्मम हत्या को लेकर साधु-संतों सहित नेताओं ने रोष जताया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने रविवार को इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और चेतावनी दी कि अगर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं की गई तो महाराष्ट्र सरकार के विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: भूकंप से कांपा ये देश: दो दिन में दूसरी बार लगे तेज झटके, दहशत में लोग



\
Ashiki

Ashiki

Next Story