×

Jio Fiber: देखिये प्लान्स और आफर्स, आप भी उठायें फायदा

जियो द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक, जियो फाइबर के साथ जियो 4K सेट टॉप बॉक्स मिलेगा, जो सिर्फ आपके पारंपरिक ट्रेडिशनल केबल का काम नहीं करेगा, बल्कि इस पर आपको वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वॉडियो कॉलिंग, एप्स का एक्सेस, ऑनलाइन गेमिंग आदि फीचर मिलेंगे।

Harsh Pandey
Published on: 29 March 2023 4:14 AM IST
Jio Fiber: देखिये प्लान्स और आफर्स, आप भी उठायें फायदा
X

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़े मोबाइल नेटवर्क JIO ने अब जियो फाइबर के लॉन्च किया है। खास बात यह है कि यह सर्विस देश के 1600 शहरो में रहेगी।

बताते चलें कि जियो फाइबर सौ प्रतिशत फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस है जो कि 100 Mbps से शुरू होकर 1 Gbps तक जाएगी।

जियो द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक, जियो फाइबर के साथ जियो 4K सेट टॉप बॉक्स मिलेगा, जो सिर्फ आपके पारंपरिक ट्रेडिशनल केबल का काम नहीं करेगा, बल्कि इस पर आपको वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वॉडियो कॉलिंग, एप्स का एक्सेस, ऑनलाइन गेमिंग आदि फीचर मिलेंगे।

JIOFIBER सर्विस से जुड़ी सेवाएं:

यह भी पढ़ें: मारी गई पाकिस्तानी सेना! इमरान को आज नहीं आएगी नींद

1. अल्ट्रा-हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड (1 जीबीपीएस तक)

2. मुफ्त घरेलू वॉयस कॉलिंग, कॉन्फ्रेंसिंग और इंटरनेशनल कॉलिंग

3. टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग

4. एंटरटेनमेंट ओटीटी एप्स

5. गेमिंग

6. होम नेटवर्किंग

यह भी पढ़ें: 250 ग्राम का परमाणु बम! पाकिस्तान का ये दावा, सच्चा या झूठा

7. डिवाइस सिक्योरिटी

8. वर्चुअल रियलिटी का अनुभव

9. प्रीमियम कंटेंट प्लेटफॉर्म

क्या हैं मंथली प्लान्स-

1. जियो फाइबर प्लान 699 से शुरू होकर 8,499 रुपये तक है।

2. सबसे कम प्लान वाले टैरिफ में भी कम से कम 100 Mbps की स्पीड मिल रही है।

3.इसमें अधिकतम 1 जीबीपीएस की स्पीड मिल सकती है।

4. ग्लोबल रेट के हिसाब से जियो प्लान्स की कीमत काफी कम है जिसकी वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले पाएंगे। इसमें जियो

ग्राहकों को सेट टॉप बॉक्स भी मिल रहा है, जिस पर गेम, वीडियो कॉलिंग, वॉइस कॉलिंग, एआर/वीआर कैपेबिल्टी, होम सॉल्यूशन, होम नेटवर्किंग, ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन आदि मिलता है।

यह भी पढ़ें: अफवाह या हकीकत, भारत का चंद्रयान उठायेगा इस झूठ से पर्दा

अगर महीना खत्म होने से पहले आपका जियो फाइबर डाटा प्लान खत्म हो जाता है तो आप अतिरिक्त 40 GB डाटा का बूस्टर प्लान रिचार्ज कर सकते हैं।

जियो फाइबर प्लान...

1. www.jio.com पर विज़िट करें...

2. JioFiber के लिए रजिस्टर करें.

अगर जियो फाइबर आपके क्षेत्र में उपलब्ध है तो आप सर्विस दल आपको संपर्क कर सकते है।

क्या करें अभी के उपभोक्ता...

1. वर्तमान के जियो फाइबर उपभोक्ता की सर्विस बिना रजिस्ट्रेशन के ही अपडेट की जा सकती हैं।

2.MyJio app डाउनलोड करें, क्योंकि जियो फाइबर से संबंधित जानकारी इसी ऐप पर हैं।

3. इसके बाद मासिक, त्रैमासिक या वार्षिक प्लान से रिचार्ज करने पर हर जियो कस्टमर को एक सेट-टॉप बॉक्स मिलेगा ताकि वह पूरी सर्विस को एंज्वाय कर सके।



Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story