TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मोदी ने जोको विडोडो को इंडोनेशिया का फिर से राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘आपके दोबारा निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई ! दो बड़े लोकतंत्रों के रूप में, हमें लोकतंत्र की सफलता पर सामूहिक गर्व है। हम आपकी और आपके करिश्माई नेतृत्व के तहत इंडोनेशिया के लोगों की सफलता की कामना करते हैं।’’

Roshni Khan
Published on: 21 May 2019 3:07 PM IST
मोदी ने जोको विडोडो को इंडोनेशिया का फिर से राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी
X

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोको विडोडो को लगातार दूसरी बार इंडोनेशिया का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर मंगलवार को बधाई देते हुए कहा कि वह द्विपक्षीय साझेदारी को और गहरा करने के उद्देश्य से उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।

ये भी देंखे:EVM पर देश भर में विपक्ष का बवाल, चुनाव आयोग ने हर सवाल का दिया जवाब

विडोडो दुनिया के तीसरे सबसे बड़े लोकतंत्र इंडोनेशिया के फिर से राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘आपके दोबारा निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई ! दो बड़े लोकतंत्रों के रूप में, हमें लोकतंत्र की सफलता पर सामूहिक गर्व है। हम आपकी और आपके करिश्माई नेतृत्व के तहत इंडोनेशिया के लोगों की सफलता की कामना करते हैं।’’

मोदी ने यह ट्वीट विडोडो को टैग किया है।

ये भी देंखे:माकपा ने चुनाव आयोग से डायमंड हार्बर लोकसभा सीट पर पुनर्मतदान की मांग की

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच राजनयिक रिश्तों के सात दशक हो गए हैं।

मोदी ने कहा, ‘‘ मैं हमारी द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए आपके साथ काम करने को उत्सुक हूं।’’

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story