TRENDING TAGS :
मोदी सरकार का तोहफा: त्योहारी सीजन में मिलेगी सस्ती कार! आपके लिए सुनहरा मौका
त्योहारों का सीजन शुरू हो चूका है और इस मौके पर लोग कुछ न कुछ खरीदते ज़रूर हैं। अगर आप इस सीजन में कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए हम एक अच्छी खबर लाए है।
नई दिल्ली: त्योहारों का सीजन शुरू हो चूका है और इस मौके पर लोग कुछ न कुछ खरीदते ज़रूर हैं। अगर आप इस सीजन में कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए हम एक अच्छी खबर लाए है। आपको बता दे, केंद्र सरकार सभी तरह के वाहनों पर GST रेट में 10 फीसदी कटौती करने का सोच रही है। अगर ऐसा हुआ तो आने वाले दिनों में सारी नई कार के दाम कम हो जाएंगे। जिसके बाद डिमांड बढ़ाई जा सकती है।
ये भी पढ़ें:महिला पत्रकार की हत्या: घर में दिया वारदात को अंजाम, इलाके में फैली सनसनी
ऑटो उद्योग के संगठन सियाम की बैठक में मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस बात के संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया कि, 'सरकार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की लंबे समय से की जा रही मांग पर गंभीर है और इस बारे में कुछ दिनों में फैसला हो जाएगा।'
उम्मीद है कि आपको जल्द ही खुशखबरी मिलेगी
मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'वित्त मंत्रालय इस प्रस्ताव की विस्तृत रूपरेखा तैयार कर रहा है। दोपहिया, तिपहिया, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और चौपहिया वाहनों पर चरणबद्ध तरीके से राहत मिलनी चाहिए। उम्मीद है कि आपको जल्द ही खुशखबरी मिलेगी।'
maruti suzuki (social media)
पीएम व वित्त मंत्री से प्रकाश जावड़ेकर करेंगे बात
जावडेकर ने कहा कि वह GST में अस्थाई कटौती की मांग के बारे में प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से बात करेंगे। अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि गाड़ियों पर 28 फीसदी GST लगता है। वहीं वाहन उद्योग काफी समय से इसे 18 फीसदी कम करने की मांग कर रहा है।
ये भी पढ़ें:इस दिग्गज संत का निधन, 1200 साल पुराने मठ के थे प्रमुख, हर तरफ शोक की लहर
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अगली काउंसिल बैठक में दोपहिया समेत इंडस्ट्री के दुसरे वाहनों पर भी GST कटौती की चर्चा हो।
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची आयुकावा ने सरकार से मदद की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि, 'भारतीय ऑटो उद्योग इतिहास में सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है और उसे जीएसटी में कमी के अलावा प्रोत्साहन आधारित स्क्रैपेज नीति के रूप में सरकारी मदद की जरूरत है।'
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App