×

मोदी सरकार ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, ...अब देगी 7,500 रुपये

मोदी सरकार ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की लाभार्थी प्रेग्‍नेंट महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। अब सरकार ईएसआईसी के नेटवर्क से बाहर के अस्पतालों में इलाज कराने वाली लाभार्थी महिलाओं को 50 प्रतिशत अधिक रकम देगी।

Dharmendra kumar
Published on: 15 Feb 2020 10:26 PM IST
मोदी सरकार ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, ...अब देगी 7,500 रुपये
X

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की लाभार्थी प्रेग्‍नेंट महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। अब सरकार ईएसआईसी के नेटवर्क से बाहर के अस्पतालों में इलाज कराने वाली लाभार्थी महिलाओं को 50 प्रतिशत अधिक रकम देगी।

दरअसल, सरकार ने प्रेग्‍नेंट महिलाओं को भुगतान किए जाने वाले प्रसूति खर्च को बढ़ाकर 7,500 रुपये करने का निर्णय लिया है। अभी यह 5,000 रुपये है। हालांकि इसका फायदा सिर्फ उन्‍हीं महिलाओं को मिलेगा जो कर्मचारी राज्य बीमा निगम की लाभार्थी हैं।

यह भी पढ़ें...परीक्षाओं के मद्देनजर UP पुलिस की पहल, पढ़ाई में शोर बने बाधा तो डायल करें 112

श्रम मंत्री संतोष गंगवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला हुआ है। बता दें कि जीवन यापन की लागत के लगातार बढ़ने की वजह से प्रेग्‍नेंट महिलाओं के लिए 5,000 रुपये की रकम मामूली थी।

यह भी पढ़ें...परीक्षाओं के मद्देनजर UP पुलिस की पहल, पढ़ाई में शोर बने बाधा तो डायल करें 112

सरकार ने इस बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए जीवन यापन की लागत का जिक्र किया है। सरकार के मुताबिक इस तथ्‍य को ध्यान में रख कर फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें...कांग्रेस में महाभारत, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ में भिड़ंत

प्रसूति खर्च उन लाभार्थी महिलाओं को दिया जाता है जो ईएसआईसी नेटवर्क के अस्पताल या औषधि केंद्रों तक पहुंच नहीं होने की वजह से अन्य अस्पतालों में मातृत्व सेवाओं का लाभ उठाती हैं



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story