TRENDING TAGS :
मानसून: एक दिन के विलंब से देगा दस्तक, 6-7 जून को पहुंच सकता
मौसम संबंधी भविष्यवाणी करने वाली निजी कंपनी स्काईमेट ने भी शनिवार को अपने पूर्वानुमान को संशोधित करते मानसून के आने की तिथि को चार जून से सात जून किया।
नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि मानसून की दस्तक में एक दिन का विलंब हो सकता है और यह सात जून को आ सकता है।
मौसम संबंधी भविष्यवाणी करने वाली निजी कंपनी स्काईमेट ने भी शनिवार को अपने पूर्वानुमान को संशोधित करते मानसून के आने की तिथि को चार जून से सात जून किया।
ये भी देखें : कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल पदों पर पदोन्नति का आधार वरिष्ठता: हाईकोर्ट
पिछले महीने केरल में मानसून के दस्तक देने की अनुमानित तारीख की घोषणा करते हुए मानसून विभाग ने कहा था कि मानसून छह जून को पहुंच सकता है। साथ ही उसने यह भी कहा था कि इसकी दस्तक चार दिन पहले या बाद में कभी भी हो सकती है।
पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन ने भी संकेत दिया था कि मानसून केरल के तट पर 6-7 जून को पहुंच सकता है।
देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। कुछ हिस्सों हिस्सों में पारा 50 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।
ये भी देखें : ईडी ने वाड्रा से कई बयानों और दस्तावेजों को लेकर की पूछताछ
हर्षवर्धन ने कहा कि मानसून दीर्घ अवधि औसत (एलपीए) का 96 प्रतिशत रह सकता है जो सामान्य और सामान्य से कम श्रेणी की कगार पर माना जाता है।
(भाषा)