TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अलर्ट जारी! बारिश ने तोड़े 10 साल के रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मध्यप्रदेश में आज भीषण बारिश को होते हुए 9 दिन हो गए हैं लेकिन बारिश का कहर अब भी जारी है। लगातार हो रही बारिश की वजह से नई जिलों में जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है। नदियां उफान पर है और गलियों में पानी भर गया है। मौसम विभाग एमपी के 51 जिलों में भीषण बारिश की चेतावनी दी है।

Roshni Khan
Published on: 26 April 2023 9:25 PM IST
अलर्ट जारी! बारिश ने तोड़े 10 साल के रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
X
Rain

भोपाल: मध्यप्रदेश में आज भीषण बारिश को होते हुए 9 दिन हो गए हैं लेकिन बारिश का कहर अब भी जारी है। लगातार हो रही बारिश की वजह से नई जिलों में जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है। नदियां उफान पर है और गलियों में पानी भर गया है। मौसम विभाग एमपी के 51 जिलों में भीषण बारिश की चेतावनी दी है। एमपी के 8 जिलों में स्कूलों में आज भी छुट्टी घोषित कर दी गई है।

ये भी देखें:जालौन में अराजकतत्वों ने तोड़ी महात्मा गांधी की प्रतिमा, मचा हड़कंप

लगातार बारिश ने बढ़ाई परेशानी

एमपी में मूसलाधार हो रही बारिश ने लोगों का जीना दुस्वार कर दिया है। सड़कों और कई घरों में पानी घुस गया है। नदियां उफान पर है और पानी पुल के ऊपर से बहर रहा है। जिसके चलते कई रास्ते बंद है। मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में एक बार फिर शिवना नदी का पानी घुस गया। मल्हारगढ़ में भी बारिश की वजह से हाल बेहाल है।

6 दिन से मोरटक्का पुल बंद

भीषण बारिश की वजह से नर्मदा नदी उफान पर है। जिस वजह से पिछले 6 दिनों से मोरटक्का पुल पर यातायात बंद है। बड़वाह में नर्मदा नदी 164 मीटर पर बह रही है। उज्जैन में शिप्रा, मंदसौर में शिवना और शाजापुर में चीलर नदी भी उफान पर है।

ये भी देखें:Birthday special: रोडीज से फिल्मों तक रहा आयुष्मान का शानदार सफर

भीषण बारिश से टूटा 10 साल का रिकॉर्ड

सितंबर के 13 दिन में इंदौर में 12 इंच पानी गिर गया। इस तरह शहर में पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड टूट गया। इससे पहले 1985 में सितंबर में 33 इंच बारिश हुई थी। लेकिन अब तक शहर में 45 इंच बारिश हो चुकी है।

यहां बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बताया शनिवार को भी होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, भोपाल, रायसेन, राजगढ, विदिशा, सीहोर, सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बडवानी, बुरहानपुर, अनूपपुर, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल, उज्जैन, रतलाम, देवास, शाजापुर, आगर, नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, छिंदवाडा, सिवनी, मंडला, श्योपुर, भिंड और मुरैना में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है।

स्कूलों की छुट्टी

भीषण बारिश की चेतावनी के चलते इंदौर, रतलाम, उज्जैन, खंडवा, अलीराजपुर, उमरिया, खरगोन और गुना के स्कूलों में जिला प्रशासन ने छुट्टी घोषित कर दी है। मौसम विभाग ने इन जिलों में आगामी 24 घंटों में भारी से अति भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है।

ये भी देखें:LoC पर ताबड़तोड़ गोलीबारी! पाकिस्तान ने फिर की अपनी नापाक हरकत

फसलों पर असर

लगातार हो रही भारी बारिश ने किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। सोयाबिन की फसल पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। फसलों को अब धूप की आवश्यकता है लेकिन बारिश की वजह से सोयाबिन अब सड़ने लगी है।

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में 9 दिन पहले कम दबाव का क्षेत्र बना था। यह सिस्टम 3 दिन तक ओड़िशा में सक्रिय रहा। बाद में यह उत्तर पूर्वी क्षेत्र में सक्रिय हो गया। पिछले 6 दिनों से यह पूरे मध्यप्रदेश में फैल गया है। फिलहाल 3 से 4 दिन राहत की कोई उम्मीद नहीं है।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story