TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

निवेशकों को लगा तगड़ा झटका: शेयर बाजार में दिखी मंदी, यहां जानें क्या होगा आगे

निवेशकों को म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने की सलाह दी जाती रही है। लेकिन इस बार जिस तरह से शेयर बाजार में गिरावट की आंधी चली है, उसने शेयर बाजार में निवेश करने वालों से ज्यादा नुकसान म्यूचुअल फंड्स निवेशकों को पहुंचाया है। 

SK Gautam
Published on: 17 March 2020 9:26 PM IST
निवेशकों को लगा तगड़ा झटका: शेयर बाजार में दिखी मंदी, यहां जानें क्या होगा आगे
X

नई दिल्ली: देश में जहां एक तरफ कोरोना वायरस के चलते सरकारी और गैरसरकारी संस्थाओं सुरक्षा की दृष्टी से काम रुक सा गया है वहीं दूसरी तरफ शेयर बाजार में भारी जोखिम देखने को मिल रही है। ज्यादातर निवेशकों को म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने की सलाह दी जाती रही है। लेकिन इस बार जिस तरह से शेयर बाजार में गिरावट की आंधी चली है, उसने शेयर बाजार में निवेश करने वालों से ज्यादा नुकसान म्यूचुअल फंड्स निवेशकों को पहुंचाया है।

निवेशकों की रकम में तेजी से कमी आई

शेयर बाजार में पिछले एक महीने में गिरावट के हिसाब से देखें तो म्यूचुअल फंड निवेशकों की रकम में तेजी से कमी आई है। इस दौरान सेंसेक्स जहां करीब साढ़े 21 फीसदी लुढ़का है वहीं निफ्टी भी करीब 22 फीसदी तक गिरा है।

मिडकैप इंडेक्स में भी बीते एक महीने में करीब 22.5 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। पिछले एक महीने के दौरान इक्विटी सेग्मेंट में हर कैटेगिरी ने निवेशकों को निगेटिव रिटर्न दिया है और उनका 37 फीसदी तक निवेश साफ हो गया है।

ये भी देखें: यहां पिया जा रहा ज़हरीला पानी, वजह जान हो जाएंगे हैरान

हर कैटेगिरी ने निवेशक हुए निराश

ऐसे में इक्विटी मार्केट के निवेशकों ही नहीं इक्विटी म्यूचुअल फंड के निवेशकों को भी जमकर नुकसान उठाना पड़ा है। लार्जकैप हो या मिडकैप या मल्टीकैप, हर कैटेगिरी ने निवेशकों को निराश किया है।

एनर्जी सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है। वहीं, पीएसयू और बैंकिंग फंड्स को भी जमकर नुकसान हुआ है। इंटरनेशनल इक्विटी फंड कैटेगिरी तो 20 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है।

ये भी देखें: बड़ी खबर, अब दर्ज मूल्य की केवल एक फीसद देनी होगी स्टाम्प ड्यूटी

फॉर्मा सेक्टोरल फंड को छोड़कर सभी में दोहरे अंकों में निगेटिव रिटर्न देखने को मिला। सुरक्षित निवेश माने जाने वाले ईएलएसएस कैटेगिरी में भी 16 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story