TRENDING TAGS :
बेटी की शादी के वास्ते छुट्टी संबंधी याचिका पर बहस की इजाजत के लिए अदालत पहुंची नलिनी
राजीव गांधी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रही नलिनी श्रीहरण मंगलवार को मद्रास उच्च न्यायालय पहुंची और अपनी बेटी की शादी का इंतजाम करने के वास्ते छुट्टी की मांग संबंधी या
चेन्नई: राजीव गांधी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रही नलिनी श्रीहरण मंगलवार को मद्रास उच्च न्यायालय पहुंची और अपनी बेटी की शादी का इंतजाम करने के वास्ते छुट्टी की मांग संबंधी याचिका पर दलील रखने के लिए व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिये अदालत से इजाजत मांगी।नलिनी ने यह कहते हुए बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है कि उसने 27 सालों से अधिक समय तक जेल में रहने के दौरान कोई साधारण छुट्टी नहीं ली।
यह भी पढ़ें.....पांचवें चरण चुनाव के लिए नामांकन कल से, निघासन वि. उपचुनाव में 7 नामांकन पत्र दाखिल
नलिनी ने कहा कि उसे अपनी बेटी हरिथ्रा की शादी के लिये कुछ इंतजाम करना है।नलिनी कहा कि उसने वेल्लूर रेंज के उपमहानिरीक्षक को प्रतिवेदन देकर बेटी की शादी के लिये छह माह की छुट्टी का अनुरोध किया था। उसे पता चला कि उसका प्रतिवेदन सरकार के पास भेजा गया जो लंबित है।
यह भी पढ़ें.....एसपी-बीएसपी और कांग्रेस का भरोसा अली तो हमारा भरोसा बजरंगबली में- योगी
उसे छुट्टी नहीं दी गयी। ऐसे में उसके प्रतिवेदन पर अधिकारियों द्वारा विचार नहीं किया जाना संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 का उल्लंघन है।
(भाषा)