×

नोएडा मतदान केंद्र पर, "नमो" फूड पैकेट्स बांटे गए

खबरों की माने तो उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त एल वेंकटेश्वर लू ने गौतमबुद्ध नगर के डीएम से इस पर रिपोर्ट भी मांग ली है। हालांकि, गौतमबुद्ध नगर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि राजनीतिक दल द्वारा पुलिसकर्मियों को बांटी जा रही थाली की खबर ठीक नहीं है।

Roshni Khan
Published on: 11 April 2019 1:00 PM IST
नोएडा मतदान केंद्र पर, नमो फूड पैकेट्स बांटे गए
X

नोएडा: वोटिंग के दिन नोएडा सेक्टर-15ए स्थित पोलिंग बूथ के पास चुनावी गाड़ी में 'नमो फूड्स' की थाली बांटी गई। खबर है कि इसी बूथ पर बीजेपी के प्रत्याशी महेश चंद शर्मा ने वोट डाला। गाड़ी में पुलिस वालों की मौजूदगी की भी बात कही जा रही है।

पोलिंग पार्टियों के लिए यह खाना मुहैया कराया गया है। बी-65, सेक्टर-2 नोएडा से आए इन पैकेट्स को डीएम ने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है।

ये भी देखें:लोकसभा मतदान : जानिए अभीतक कहां कितने फीसदी हुई वोटिंग

खबरों की माने तो उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त एल वेंकटेश्वर लू ने गौतमबुद्ध नगर के डीएम से इस पर रिपोर्ट भी मांग ली है। हालांकि, गौतमबुद्ध नगर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि राजनीतिक दल द्वारा पुलिसकर्मियों को बांटी जा रही थाली की खबर ठीक नहीं है।

ये भी देखें:सोने का मुल्क! खाने में पीने में हंसने में रोने में गाने और मदिरा में भी सोना

स्थानीय स्तर पर कुछ फूड पैकेट नमो फूड शॉप से आए हैं, न कि किसी राजनीतिक पार्टी से। कुछ लोग गलत और राजनीति से प्रेरित अफवाह फैला रहे हैं। साथ ही किसी विशेष फूड आउटलेट से भोजन खरीदने का आधिकारिक आदेश नहीं दिया गया है



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story