×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

प्रधानमंत्री मोदी ने तोड़ा अटल बिहारी वाजपेयी का रिकार्ड, ऐसा करने वाले पहले PM बने

15 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार सातवीं बार लाल किले की प्राचीर से झंडा फहराएंगे। पीएम मोदी भारतीय इतिहास में चौथे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं।

Newstrack
Published on: 13 Aug 2020 6:29 PM IST
प्रधानमंत्री मोदी ने तोड़ा अटल बिहारी वाजपेयी का रिकार्ड, ऐसा करने वाले पहले PM बने
X
पीएम नरेंद्र मोदी की फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली: 15 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार सातवीं बार लाल किले की प्राचीर से झंडा फहराएंगे। पीएम मोदी भारतीय इतिहास में चौथे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं।

इससे पहले जिन तीन प्रधानमंत्रियों का नाम इस लिस्ट में शामिल है वे सभी कांग्रेस के थे। जबकि गैर कांग्रेसी नेताओं में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने 6 बार साल 1998 से लेकर 2003 तक लाल किले पर झंडा फहरा कर इतिहास रचा था। पीएम मोदी ने अब उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें: बंटवारे के 73 साल: अबतक नहीं भरे जख्म, याद कर कांप जाती है रूह

पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

सबसे लम्बे वक्त तक कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री

ज्ञात हो कि पीएम मोदी ने गैर-कांग्रेसी सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले भारतीय प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। पीएम मोदी के बाद इस लिस्ट में अटल बिहारी वाजपेयी का स्थान है, जिन्होंने अपनी सभी कार्यकालों को मिलाकर 2268 दिनों तक देश की सेवा की थी। आज पीएम मोदी उस कार्यकाल से आगे निकल गए हैं।

यहां आपको यह भी बता दें कि इससे पहले सबसे ज्यादा लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्रियों में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह का नाम शामिल है। अब पीएम मोदी चौथे सबसे ज्यादा दिन तक देश की बागडोर संभालने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं।

ये भी पढ़ें: योगी के मंत्री की तैयारियां: जन्माष्टमी को लेकर दिखे उत्सुक, कही ये बात…

पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

15 अगस्त को भी पीएम मोदी बनाएंगे एक नया रिकॉर्ड

बता दें कि पीएम मोदी इस साल 15 अगस्त को जब लाल किले की प्राचीर से तिरंगा लहराएंगे तो भी एक नया रिकॉर्ड बनेगा। 15 अगस्त को पीएम मोदी सातवीं बार लाल किले से तिरंगा लहराएंगे। इसी के साथ ऐसा सबसे ज्यादा बार करने वाले प्रधानमंत्रियों की सूची में वे चौथे नंबर पर आ जाएंगे।

मालूम हो कि लाल किले पर सबसे ज्यादा बार तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम है। इसके बाद दूसरे नंबर पर इंदिरा गांधी आती हैं और इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मनमोहन सिंह का नाम है।

जबकि पंडित नेहरू ने 17 बार लगातार लाल किले से तिरंगा फहराया था, जबकि इंदिरा गांधी ने ऐसा 11 बार किया था। जबकि मनमोहन सिंह ने लगातार 10 बार लाल किले से तिरंगा फहराया था।

ये भी पढ़ें: शाह फैसल ने सियासत छोड़ी, IAS से इस्‍तीफा देकर बनाई थी अपनी पार्टी



\
Newstrack

Newstrack

Next Story