×

पीएम मोदी के समर्थन में खड़ा हुआ पूरा देश, लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले पर कही ये बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के नाम अपने सम्बोधन में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री के इस संबोधन के लिए आज सुबह से ही प्रतिक्रियाओं की शुरुआत हो गई।

Aditya Mishra
Published on: 14 April 2020 11:27 AM IST
पीएम मोदी के समर्थन में खड़ा हुआ पूरा देश, लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले पर कही ये बातें
X

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के नाम अपने सम्बोधन में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री के इस संबोधन के लिए आज सुबह से ही प्रतिक्रियाओं की शुरुआत हो गई।

राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री के फैसले को देश वासियों के लिए बताया। उन्होंने कहा, ' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में जारी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा की है।



यह निर्णय भारतवासियों की स्वास्थ्य रक्षा को ध्यान में रख कर किया गया है। उनकी अपील को ध्यान में रखते हुए हम सबको लॉकडाउन का पालन करते हुए उनकी सात बातों पर हमें उनका साथ देना चाहिए।'

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'कोरोना वायरस की महामारी पर विजय पाने के लिए भारत की सामूहिक संकल्प शक्ति अवश्य कामयाब होगी। संकट की इस घड़ी में सारा देश सतर्कता, सुरक्षा, सहयोग एवं वयं राष्ट्रे जागृयाम के भाव के साथ एकजुट खड़ा है। यही हमारी सबसे बड़ी ताक़त है।'

ये भी पढ़ें...भारत में तीन मई तक सभी देशवासियों को लॉकडाउन में रहना होगा: पीएम मोदी

पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर हैंडल के जरिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 20 अप्रैल तक देश के हर कस्बे, थाने, जिले, राज्य में Lock Down को परखने व कोरोना के विस्तार पर कड़ी नजर रखने का निर्णय देश में नये कोरोना हॉटस्पॉट बनने से रोकेगा, तथा इसमें सफलता मिलने से उस क्षेत्र में जरूरी गतिविधियों की अनुमति भी दी जा सकेगी।'



लॉकडाउन का इफेक्ट – साफ पानी, निर्मल हवा

तस्लीमा नसरीन

बांग्लाे लेखिका तस्लीमा नसरीन ने प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि भारत में लॉकडाउन बढ़ाने का अच्छाे फैसला है। लॉकडाउन हो या नहींं डायबीटीज, हाइपरटेंशन, फेफड़े या दिल की बीमारी से पीड़ित लोग सेल्फे आइसोलेशन में ही रहें जब तक इसके लिए वैक्सीइन नहीं आ जाती।



योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के संबोधन को ध्यान से सुनने का आग्रह करते हुए आज ट्वीट किया। इसमें उन्हों ने लिखा, ‘अब से थोड़ी ही देर में 10 बजे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश को संबोधित करेंगे, मेरी आप सबसे अपील है कि इस महत्वपूर्ण संबोधन को अवश्य सुनें...’



अनुपम खेर

अभिनेता अनुपम खेर ने भी आज ट्वीट कर कहा, 'मुझे नहीं लगता हम में से किसी ने भी अपने जीवन काल में कभी भी सुबह के 10 बजने का इतनी बेसब्री से इंतज़ार किया होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या बोलेंगे 99% लोगों को इसका अंदाज़ा है। लेकिन देश के प्रधान सेवक हमें सांत्वना भी देंगे और थोड़ी ऊर्जा भी। ये भी हम सब जानते हैं।



लॉकडाउन का चमत्कार: गंगा नदी हुई साफ़, पानी की गुणवत्ता में 50 प्रतिशत तक सुधार



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story