×

Narendra Modi Mobile Phone: पीएम मोदी कौन सा फोन करते है इस्तेमाल ?

Narendra Modi Mobile Phone: अगर आप भी जानना चाहते है कि हमारे प्रधानमंत्री कौन से ब्रांड का फोन यूज करते है तो ये खबर आपके लिए है।

Yachana Jaiswal
Published on: 9 April 2023 11:18 PM IST (Updated on: 9 April 2023 11:19 PM IST)
Narendra Modi Mobile Phone: पीएम मोदी कौन सा फोन करते है इस्तेमाल ?
X
Narendra Modi Mobile Phones (Twitter)

Narendra Modi Mobile Phones: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व स्तर के लोकप्रिय नेताओं में सोमवार हैं। भारत में तो उनकी फ़ैंस फालोइंग देखते बनती है। यही वजह है कि उनके कामकाज के तरीक़े, आदतें, खानपान, पहनावा, मोबाइल, पेन और रोज़मर्रा इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं पर लोगों की पैनी नज़र रहती है। उनके पिछले कार्यकाल में उनका पहनावा लोगों के चर्चा के केंद्र में था। इन दिनों उनके मोबाइल पर लोगों की नज़रें गड़ी हुई हैं। पीएम की सेल्फी लेते फोटो वायरल होने के बाद उनका फोन का ब्रांड भी सुर्खियों में छाया हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास iPhone या Android ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आपने अक्सर फोन इस्तेमाल करते हुए देखा ही होगा। उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। खासकर फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए। ऐसे में आपके मन में भी सवाल उठता होगा कि आखिर हमारे पीएम कौन सा फोन यूज करते हैं? कई लोग कहेंगे iphone क्या पक्का? क्योंकि उन्हें अक्सर सेल्फी लेते वक्त iphone ही यूज करते हुए देखा जाता है।


प्रधानमंत्री मोदी हाल फिलहाल में अपने तमिलनाडु दौरे के समय इरोड से बीजेपी के एक कार्यकर्ता थिरु एस. मणिकंदन, जिनकी शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है, से मिले और उनके साथ सेल्फी ली।

अब वो सेल्फी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उस सेल्फी में पीएम मोदी आईफोन iPhone के लेटेस्ट मॉडल से फोटो लेते दिख रहे है। यह चर्चा का विषय भी बन चुका है कि क्या पीएम मोदी भी iPhone के शौकीन हैं।
लोगों का कहना है कि पीएम मोदी ऐपल के लेटेस्ट मॉडल का यूज कर रहे हैं। ऐपल ने अपने आईफोन सीरीज के सबसे मैच्योर फोन iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया था। मैच्योर होने के साथ ये काफी महंगे फोन भी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐपल ब्रांड के जिस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते ज्यादा दिखते हैं। 2018 में चीन और दुबई की ऑफिशल विजिट के समय भी पीएम मोदी ऐपल के iPhone की सीरीज स्मार्ट फोन यूज करते देखे गए थे। कहा जाता है कि सुरक्षा से जुड़े कारणों के चलते पीएम केवल ऐपल डिवाइसेज का इस्तेमाल करते हैं।


2018 में चीन और दुबई की ऑफिशल विजिट के दौरान भी पीएम मोदी ऐपल के iPhone 6 सीरीज स्मार्टफोन के साथ दिखे थे। उस वक्त भी ऐपल ने iPhone 6 सीरीज के तहत iPhone 6, iPhone 6 Plus, iPhone 6S और iPhone 6S Plus स्मार्टफोन बाजार में उतारे थे।

एक जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री VVIPs के लिए खास तौर से डिजाइन सैटेलाइट या RAX फोन का इस्तेमाल बातचीत के लिए करते हैं। सभी वार्तालाप पीएम के प्रधान सचिव के माध्यम से होता है। इस फोन को नवरत्न पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने खास तौर से बनाया है। यह एक एन्क्रिप्टेड मोबाइल फोन होता है। भारत के प्रधानमंत्री होने के नाते इस प्रकार से पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का ख्याल रखना मुख्य उद्देश्य होता है। वह क्या पहनते हैं... से लेकर कहां रहते हैं, क्या खाते हैं, इन सभी बातों का खास ख्याल रखना एक तरीके से आवश्यक भी है। हालांकि लोग अपने पीएम की निजी जिंदगी जानने के लिए काफी जिज्ञासु बने रहते हैं।

Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story