×

PM Modi: पीएम मोदी की भाजपा के दिव्यांग कार्यकर्ता के साथ स्पेशल सेल्फी,जमकर की तारीफ,सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने इस सेल्फी को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करने के साथ ही दिव्यांग कार्यकर्ता थिरु एस मणिकंदन की जमकर तारीफ की है। प्रधानमंत्री से मणिकंदन की यह मुलाकात शनिवार को चेन्नई में हुई थी।

Anshuman Tiwari
Published on: 9 April 2023 6:03 PM IST (Updated on: 9 April 2023 7:00 PM IST)
PM Modi: पीएम मोदी की भाजपा के दिव्यांग कार्यकर्ता के साथ स्पेशल सेल्फी,जमकर की तारीफ,सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा
X
PM Modi special selfie with BJP Divyang worker Appreciated on social media

PM Modi: वैसे तो देश-दुनिया के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीर खिंचाने को बेकरार रहते हैं मगर शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने खुद भाजपा के एक दिव्यांग कार्यकर्ता के साथ स्पेशल सेल्फी ली जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। प्रधानमंत्री मोदी ने इस सेल्फी को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करने के साथ ही दिव्यांग कार्यकर्ता थिरु एस मणिकंदन की जमकर तारीफ की है। प्रधानमंत्री से मणिकंदन की यह मुलाकात शनिवार को चेन्नई में हुई थी। प्रधानमंत्री ने भाजपा के प्रति मणिकंदन के समर्पण की जमकर प्रशंसा की है और उन्हें पार्टी का गौरवान्वित कार्यकर्ता बताया है।

चेन्नई में हुई थी मणिकंदन से मुलाकात

दरअसल प्रधानमंत्री शनिवार को तेलंगाना और तमिलनाडु के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने दोनों राज्यों को कई बड़ी सौगातें दीं। चेन्नई में ही उनकी मुलाकात भाजपा के समर्पित दिव्यांग कार्यकर्ता मणिकंदन से हुई थी। प्रधानमंत्री ने मणिकंदन के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि यह खास तरह की सेल्फी है।

चेन्नई में मुझे तमिलनाडु के भाजपा कार्यकर्ता थिरुर

एस मणिकंदन से मिलने का मौका मिला। वे कर्नाटक के इरोड के रहने वाले हैं और बतौर बूथ अध्यक्ष पार्टी के लिए काम करने में जुटे हुए हैं। दिव्यांग होने के बावजूद मणिकंदन अपनी एक दुकान चलाते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस दुकान से होने वाले मुनाफे का एक हिस्सा भाजपा को भी देते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने जमकर की तारीफ

प्रधानमंत्री मोदी ने मणिकंदन के बारे में एक और ट्वीट किया है। इस ट्वीट में प्रधानमंत्री ने मणिकंदन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसी पार्टी का कार्यकर्ता होने पर गर्व महसूस होता है जहां थिरु एस मणिकंदन जैसे लोग हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी जीवन यात्रा हमारी पार्टी और हमारी विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रेरणा देने वाली और समान रूप से प्रेरक है। प्रधानमंत्री ने मणिकंदन को भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी हैं। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री की यह सेल्फी चर्चा का विषय बन गई है और लोग तरह-तरह के कमेंट के साथ मणिकंदन और प्रधानमंत्री की खूब तारीफ कर रहे हैं।

पीएम मोदी का तेलंगाना और तमिलनाडु का दौरा

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को तेलंगाना और तमिलनाडु के दौरे पर पहुंचे थे जबकि प्रधानमंत्री आज कर्नाटक के दौरे पर है। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को चेन्नई-कोयंबटूर वंदेभारत एक्सप्रेस को दिखाई थी। इस ट्रेन के चल जाने से राजधानी चेन्नई और कोयंबटूर के बीच यात्रा का समय एक घंटा घटने की उम्मीद जताई जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई हवाईअड्डे पर एक नए टर्मिनल का भी उद्घाटन किया था। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन भी मौजूद थे। तेलंगाना के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हिस्सा नहीं लिया था मगर चेन्नई के कार्यक्रम के दौरान स्टालिन के साथ प्रधानमंत्री की अच्छी ट्यूनिंग दिखाई दी। केसीआर लंबे समय से राज्य में पीएम मोदी के कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए हैं।



Anshuman Tiwari

Anshuman Tiwari

Next Story