TRENDING TAGS :
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस: एनर्जी बचाना आप की भी है जिम्मेदारी, जानिए उपाय
आज राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा के महत्व को समझना है और कुशलता से ऊर्जा का उपयोग करना है। ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता के महत्व के बारे में आम जनता में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल ‘ऊर्जा संरक्षण दिवस’ मनाया जाता है।
लखनऊ: आज राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा के महत्व को समझना है और कुशलता से ऊर्जा का उपयोग करना है। जनसंख्या में वृद्धि के साथ, ऊर्जा की आवश्यकता भी लगातार बढ़ रही है। इसलिए ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता के महत्व के बारे में आम जनता में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल ‘ऊर्जा संरक्षण दिवस’ मनाया जाता है।
ये भी पढ़ें: सियासी अखाड़े के हर दांवपेच में माहिर पवार, गलत साबित कर दी ये भविष्यवाणी
हम सबको समझना होगा कि ऊर्जा का इस्तेमाल सोच समझ कर करें और जहाँ तक संभव हो प्राकृतिक ऊर्जा के स्रोतों से ही काम चलायें। ऊर्जा संरक्षण, ऊर्जा का उपयोग कुशलता से करके या उपयोग की मात्रा को कम करके प्राप्त किया जा सकता है। आज हमारे जीवन में उओयोग किये जाने वाले अधिकांश ऊर्जा स्रोत ऐसे हैं जो दोबारा इस्तेमाल में नहीं लाये जा सकते। जैसे कि कोयला, लकड़ी, पेट्रोल, डीज़ल आदि। इन साधनों के बारे में कहा जाता है कि ये सिर्फ 40 - 50 साल तक ही रह सकते हैं। इसलिए हम सभी को अपनी लाइफ स्टाइल में ऊर्जा संरक्षण या ऊर्जा बचाव को शामिल करना चाहिए। ऊर्जा संरक्षण के लिए पेड़ पौधों की रक्षा करिए और अधिक से अधिक पौधे लगायें।
file photo
बिजली बचाने के उपाय
- जब उपयोग में न हो तब बल्ब या लाइट, एसी और पंखों को बंद कर दें।
- ट्यूब लाइट, बल्बों और अन्य उपकरणों पर जमी धूल को नियमित रूप से साफ करें।
- अपनी ट्यूब लाइट और बल्बों को ऐसी जगह लगाएं जहां लाइट आने में दिक्कत न हो।
- ऊर्जा बचाने के लिए सीएफएल बल्ब का प्रयोग करें।
- एसी, फ्रिज, ब्लब ब्यूरो ऑफ़ एनर्जी इफिशियंसी की 5 स्टार रेटिंग वाले ही लें।
- फ्रिज का दरवाजा बार-बार खोलने बंद करने से बिजली की खपत बढ़ती है।
- गीजर में अधिकतम बिजली खर्च होती है अतः उतना पानी गरम करें जितनी जरूरत है।
- दिन में प्राकृतिक रोशनी का अधिकतम उपयोग करें।
- हीटर, ब्लोअर का कम से कम इस्तेमाल करें।
रसोई गैस बचाने के टिप्स
- खाना पकाते समय बर्तन ढक कर रखें।
- गैस को हल्का जलाएं। गैस स्टोव के बर्नर समय समय पर साफ़ करते रहें।
- पकाने से पहले फ्रिज में रखा सामान निकालकर उसे सामान्य तापमान पर लाएं।
- प्रेशर कुकर का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें।
बचाएं पेट्रोल-डीजल
- निजी वाहनों से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें।
- सप्ताह में कम से कम एक दिन साइकिल चलाएं।
- ऑफिस या किसी समारोह में जाते समय कार की शेयरिंग करें।
- जाम या लालबत्ती होने पर वाहन बंद कर दें।
- बैटरी से चलने वाले वाहनों का इस्तेमाल करें।
- टायर प्रेशर समय समय पर चेक करते रहें।
ये भी पढ़ें: प्रणब दा की किताब पर विवादः सोनिया-मनमोहन पर तल्ख टिप्पणी, ठहराया जिम्मेदार
नीलमणि लाल