TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नक्सलियों ने गढ़चिरौली में रविवार को किया ‘बंद’ का आह्वान

बैनरों में नक्सलियों ने आरोप लगाया कि सुरक्षा बलों द्वारा 27 अप्रैल को महिला कैडर रामको उर्फ कमला नरोटे और शिल्पा ध्रुव की हत्याएं उनके संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है।

Roshni Khan
Published on: 17 May 2019 11:06 AM IST
नक्सलियों ने गढ़चिरौली में रविवार को किया ‘बंद’ का आह्वान
X

नागपुर: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने दो महिला साथियों के पिछले महीने मुठभेड़ में मारे जाने के विरोध में 19 मई को ‘बंद’ का आह्वान किया है।

गढ़चिरौली पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि नक्सलियों ने बुधवार रात को गढ़चिरौली के इटापल्ली तहसील में कुछ गांवों में नक्सलियों ने बैनर लगाए जिसमें उन्होंने ‘बंद’ का आह्वान किया है।

ये भी देंखे:उसने काट दिए थे अपने ‘स्तन’, क्योंकि ढकने पर लगता था टैक्स

बैनरों में नक्सलियों ने आरोप लगाया कि सुरक्षा बलों द्वारा 27 अप्रैल को महिला कैडर रामको उर्फ कमला नरोटे और शिल्पा ध्रुव की हत्याएं उनके संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘नक्सलियों ने बैनरों में कहा कि मुठभेड़ की हत्याओं के खिलाफ विरोध के तौर पर 19 मई को गढ़चिरौली में ‘बंद’ होना चाहिए।’’

ये भी देंखे:गौहर खान ने किया चुनावी छेड़छाड़, साध्वी प्रज्ञा पर कसा तंज किया ये कमेंट

गढ़चिरौली के गुंदेरवाही जंगल में एक मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गई थी। मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस की नक्सल विरोधी इकाई सी-60 दल के कमांडो इलाके में मौजूद थे।

पुलिस ने बताया कि रामको और ध्रुव पर क्रमश: 16 लाख और चार लाख रुपये का इनाम था।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story